#JaunpurLive : खेल-कूद को भी शिक्षा के बराबरी का दर्जा देना चाहिए : रुस्तम खान

क्रिकेट एकेडमी का हुआ उद्घाटन
#TeamJaunpurLive
जौनपुर। मोहम्मद हसन पीजी कालेज के ग्राउंड पर मोहम्मद हसन क्रिकेट एकेडमी का उद्घाटन किया गया जिसकी अध्यक्षता पूर्वांचल विश्वविद्यालय के क्रीड़ा सचिव आलोक सिंह ने की। उद्घाटन एकेडमी के मुख्य अतिथि जिला क्रीड़ा अधिकारी रु स्तम खान रहे। मुख्य अतिथि द्वारा फीता काटकर एकेडमी का उद्घाटन किया गया।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार और भारत सरकार ने अपने खेल विभाग के द्वारा युवा खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त होने के बाद 5 लाख की धनराशि से बढ़ाकर 50 लाख, एक करोड़ तक पुरस्कार की घोषणा कर दी है जिसके द्वारा जिले के मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज के मोहम्मद हदीस ने राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता जीतकर इस पुरस्कार में अपना नाम दर्ज कराया है। इसके पूर्व प्राचार्य डा. अब्दुल कादिर खान, कार्यक्रम अध्यक्ष आलोक सिंह, मुख्य अतिथि रु स्तम खान ने आए हुए सभी जनपद के सभी क्रिकेट खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया। प्राचार्य कादिर ने अतिथियों का स्वागत किया और युवा खिलाड़ियों को यह बताया कि हमें अपनी शिक्षा के साथ-साथ खेल में भी बराबर की भागीदारी लेनी चाहिए।
कार्यक्रम अध्यक्ष आलोक सिंह ने कहा कि इस एकेडमी के माध्यम से हम अपने कालेज का ही नहीं बल्कि अपने जिले के साथ-साथ देश का भी नाम रोशन करेंगे। खेल से जुड़ने के लिए सबसे पहले हमें अपने मानसिक, शारीरिक गतिविधियों को चुस्त और दुरुस्त रखना पड़ेगा। इस मौके पर विजय प्रताप सिंह, डा. विजय तिवारी, डा. शहनवाज खान, डा. कमरुद्दीन शेख, डा. जीवन यादव, अजय विक्रम सिंह, इकबाल अहमद अल्वी, रजनीश खेल सहायक, एकेडमी कोच गुलाब निषाद, अखिल निषाद, शकील गुर्जर, संकेत यादव, प्रवीण कुमार यादव, एकेडमी मैनेजर किरमानी समस्त प्रवक्तागण, कर्मचारीगण और समस्त छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। संचालन अहमद अब्बास खान ने किया।
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534