#JaunpurLive : 20 अगस्त से भूख हड़ताल करेंगे तदर्थ शिक्षक : तिलकराज सिंह

डीआईओएस के खिलाफ तदर्थ शिक्षकों का धरना 31वें दिन जारी
#TeamJaunpurLive
जौनपुर। बीते 18 जुलाई से जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के मुख्य प्रवेश द्वार पर धरनारत तदर्थ शिक्षकों ने सोमवार को 31वें दिन भी अपना आंदोलन जारी रखा। माध्यमिक तदर्थ शिक्षक संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष तिलकराज सिंह के नेतृत्व में चल रहे धरने पर बैठे तदर्थ शिक्षकों का कहना है कि जिला विद्यालय निरीक्षक डा. बृजेश मिश्र वेतन भुगतान सहित उनकी मांगों को अनसुना कर रहे हैं।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि लगातार 31 दिन से आंदोलनरत तदर्थ शिक्षकों की आवाज सुनने के बजाय विभागीय अधिकारी उसे दबाने की कोशिश कर रहे हैं। इस दौरान श्री सिंह ने कहा कि 20 अगस्त दिन मंगलवार से सभी तदर्थ शिक्षक भूख हड़ताल करेंगे जो अनवरत चलेगा। इस अवसर पर महेन्द्र प्रताप सिंह, रत्नाकर सिंह, नीरज शुक्ला, प्रशांत सिंह, आशीष मिश्र, प्रशांत सिंह, लाल बिहारी यादव, अमरेश मिश्र, रामजीत सरोज, सत्य प्रकाश सिंह, बबलू यादव, डा. गजाधर राय, विमल सिंह, अरूण ऊमर, रविन्द्र दुबे, मयंक सिंह, राजेन्द्र सिंह, अमन श्रीवास्तव, सौरभ सिंह, ओम प्रकाश यादव, शिव प्रताप सिंह, विकास सिंह, यादवेन्द्र सिंह, नीरज सिंह, पंकज मिश्रा, संदीप मिश्रा, मनोज यादव, अरूण सिंह, अभ्युदय सिंह, विकास ओझा, मंगलेश पाण्डेय, विमल मौर्य, अजीत सिंह, संदीप सिंह, शैलेन्द्र मौर्य सहित तमाम तदर्थ शिक्षक उपस्थित रहे। धरनासभा का संचालन महामंत्री मनोज तिवारी ने किया।
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534