#TeamJaunpurLive
जौनपुर। पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न पं. अटल बिहारी बाजपेयी जी की प्रथम पुण्यतिथि पर भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पर श्रद्धांजलि सभा को सम्बोधित करते हुए पूर्व जिलाध्यक्ष हरिश्चन्द्र सिंह ने बताया कि श्रद्धेय वाजपेयी एक प्रभावशाली कवि और प्रखर वक्ता थे। एक नेता के तौर पर वे अपनी साफ छवि, लोकतांत्रिक, और उदार विचारों के लिये जाने गए।
पूर्व विधायक सुरेन्द्र सिंह, ईश्वरदेव सिंह, अशोक श्रीवास्तव, बेचन पाण्डेय, विधायक डॉ हरेन्द्र प्रसाद सिंह, विनय सिंह, श्याम मोहन अग्रवाल, कृष्ण कुमार जायसवाल ने उनके याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किया। जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने अध्यक्षता तथा संचालन जिला महामंत्री डॉ अजय कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष किरन श्रीवास्तव, पंकज मिश्रा, अजीत प्रजापति, जनार्दन सिंह, संदीप तिवारी, अमित श्रीवास्तव, धर्मपाल चौधरी सहित कई लोग मौजूद रहे।
Tags
Jaunpur