Adsense

#JaunpurLive : तालाब में डूब रहे चार बच्चों को ग्रामीणों ने बचाया


#TeamJaunpurLive
अखिलेश श्रीवास्तव
मछलीशहर, जौनपुर। पंवारा थाना क्षेत्र के गौहानी गांव में रविवार को तालाब में नहाते समय डूब रहे चार बच्चों को ग्रामीणों ने बचाने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर दो बच्चों की हालत गम्भीर देख चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

बताते हैं कि उक्त गांव निवासी दानिश (10) पुत्र शकील, सैफ(7) पुत्र नसीम, कैस (6) पुत्र वसीम निवासी गौहानी एवं रेहान (4) पुत्र शाहिद निवासी कान्हापुर तालाब में नहाने गए थे। इसी दौरान नहाते समय सभी चारों बच्चे डूबने लगे। बच्चों को डूबते समय बगल में मौजूद एक महिला शोर मचाने लगी। शोर गुल की आवाज सुनकर ग्रामीण एकत्र हो गये और तालाब में कूदकर चारों बच्चों को निकालने के बाद सभी को अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर दो बच्चों सैफ एवं कैस की हालत गम्भीर देख चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया और दानिश एवं रेहान का प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया।

Post a Comment

0 Comments