#JaunpurLive : वेतन भत्तों में कटौती के चलते कर्मचारी समाज में आक्रोश : राकेश श्रीवास्तव


#TeamJaunpurLive
जौनपुर। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जौनपुर की महाधरने के संदर्भ में समीक्षा बैठक परिषद के जिलाध्यक्ष राकेश कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में परिषद के कैंप कार्यालय पर की गयी। अध्यक्ष ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाल न होने एवं लगातार वेतन भत्तों में कटौती के चलते कर्मचारी समाज बहुत आक्रोशित एवं उद्वेलित है। केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर 27 अगस्त को प्रात: 10 बजे कलेक्ट्रेट धरनास्थल पर जनपद के समस्त कार्यालयी एवं क्षेत्रीय कर्मचारी सरकार को चेतावनी देने के लिए समस्त कार्य बंद करके अपनी मांगों को पूरा कराने के लिए विशाल धरना प्रदशर््ान में सहभागिता करेंगे।

पुरानी पेंशन बहाली, कैशलेस चिकित्सा कार्ड, वेतन विसंगति, एसीपी में पदोन्नति पद का वेतनमान, मोटरसाइकिल भत्ता, संविदा कर्मचारियों का न्यूनतम वेतन 26 हजार रुपये, संविदा कर्मी, दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को नियमित करना आदि 11 सूत्रीय मांगों के समर्थन में 27 अगस्त को कलेक्ट्रेट धरना स्थल पर होने वाले महाधरने की तैयारी समीक्षा विभागवार, विकासखंडवार उपस्थित विभिन्न सेवा संवर्गों के पदाधिकारियों से परिषद के सघर्ष समिति के अध्यक्ष डा. प्रदीप सिंह द्वारा किया गया।
परिषद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष इं. बेचन मिश्र द्वारा सरकार से टकराव का रास्ता छोड़कर कर्मचारियों की न्यायोचित मांगों पर अविलंब निर्णय लेने की अपील की गयी। परिषद के संरक्षक सीबी सिंह ने इस आंदोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया। कोषागार कर्मचारी संघ अध्यक्ष दयाराम गुप्ता, होमियोपैथिक संघ के अध्यक्ष राजेश यादव, ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सभाजीत यादव, ग्राम विकास अधिकारी संघ के अध्यक्ष डा. फूलचंद्र कन्नौजिया, अर्थ एवं संख्या संघ के अध्यक्ष सामीप्य द्विवेदी, अधीनस्थ कृषि सेवा संघ के मंत्री जयप्रकाश गुप्ता, उ.प्र. पंचायतीराज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अमर बहादुर यादव, सिंचाई संघ के अध्यक्ष अनिल यादव, शिवकुमार यादव, रामकृष्ण पाल, मनोज राय, तेज बहादुर, रामलाल पाल, अखिलेश सिंह, छत्रधारी सिंह, अनिल यादव, लल्लू सोनकर, मधुकर द्विवेदी, लेखपाल संघ के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह, वीरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे। संचालन करते हुए जिलामंत्री चन्द्रशेखर सिंह ने अपने मांगों के प्रति सजग रहते हुए धरना सफल बनाने के अपील की।

Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534