Adsense

#JaunpurLive : प्राथमिक विद्यालय में हुई मेंहदी प्रतियोगिता, बच्चों ने किया प्रतिभाग



#TeamJaunpurLive
जौनपुर। महिलाओं के पवित्र त्योहार हरितालिका तीज के पावन अवसर पर प्राथमिक विद्यालय बथुआवर में मेंहदी रचाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छात्राओं ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया।

प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कक्षा 5 की किरन सरोज को तथा कक्षा 4 की अलका बानो को द्वितीय स्थान व कक्षा 3 की छात्रा अंजना बिंद को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। कक्षा 4 की जैस्मीन प्रजापति व कक्षा 2 की अन्नू बिंद को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ। इस दौरान पूरे विद्यालय में उत्सव सा माहौल रहा।

परिसर में स्थित बरगद के दोनों विशाल वृक्षों पर झूले का आयोजन किया गया था जिस पर बच्चे जमकर झूला भी झूले। बच्चों को ग्राम प्रधान वंदना यादव, एसएमसी अध्यक्ष श्रीप्रकाश राय व प्रधानाध्यापिका संयुक्ता सिंह द्वारा पुरस्कृत किया गया।


इस दौरान प्रधानाध्यापिका संयुक्ता सिंह ने बताया कि इस तरह के आयोजन से जहाँ एक तरफ परंपरागत भारतीय संस्कृति के बारे में जानकारी मिलती है वहीं दूसरी तरफ उनको खेलकूद व गतिविधियों के माध्यम से कुछ भी सिखाने पर उनका बहुमुखी विकास होता है।

इस अवसर पर रीनू देवी, आशा देवी, सुषमा देवी, राजकुमारी यादव, फूलकुमारी शुक्ला, जगरानी देवी, सरिता देवी, रहमशीला इत्यादि लोग उपस्थित रहे।


Post a Comment

0 Comments