#JaunpurLive : गैंगरेप के चार आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार


#TeamJaunpurLive
प्रदीप कुमार दुबे
मीरगंज, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र स्थित एक गांव की किशोरी से सामूहिक बलात्कार के पाँच आरोपियों में से चार को पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए गिरफ्तार कर लिया है जबकि एक अब भी पुलिस की पकड़ से दूर बना हुआ है।

बीते 27 अगस्त दिन मंगलवार को मीरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की 19 वर्षीय दलित किशोरी शाम साढ़े 7 बजे घर के बगल मक्के के खेत मे शौच के लिए गई हुई थी। वहाँ पहले से ही घात लगाकर बैठे पाँच लोगों ने उसका मुँह दबाकर बारी -बारी से सामूहिक बलात्कार किया और उसे बेहोशी की हालत में छोड़कर भाग गए। किशोरी जब देर तक घर नही पहुंची तो परिजन उसे ढूंढते हुए घटना स्थल पर पहुंच गए। किशोरी का पिता कई दिन तक लोक लाज व आरोपियों के भय से कुछ न कर सका लेकिन 31 अगस्त को वह बेटी के साथ मीरगंज थाने जाकर थानाध्यक्ष को रो रोकर आप बीति सुनाई व न्याय की गुहार लगाई। जिस पर थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार गुप्ता ने अपराध की गंभीरता देखते हुए पांचों आरोपियों के विरु द्ध मुकदमा दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के लिए सुरागरसी करने लगे। इसी क्रम में 2 सितंबर को मुखबीर से सूचना मिली कि आरोपी किसी शहर में भागने की योजना से बभनियांव होते हुए जंघई रेलवे स्टेशन जा रहे हैं। पुलिस ने घेराबंदी कर जंघई रेलवे फाटक से जितेंद्र कुमार बिन्द पुत्र वकील बिन्द, मुकेश कुमार बिन्द पुत्र सम्पतराम, सुदामा बिन्द पुत्र केवला प्रसाद, राम लाल बिन्द पुत्र संतलाल चारों आरोपी को धारा 376 डी, 3(2)5 एस सी एस टी के तहत सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। जबकि मनीलाल बिन्द पुत्र रामखेलावन अभी फरार चल रहा है। सूच्य है कि बलात्कार के पांचों आरोपी इसी थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव के निवासी हैं।

और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534