#JaunpurLive : एसपी ने किया मुंगराबादशाहपुर थाने का औचक निरीक्षण


#TeamJaunpurLive
दीपक शुक्ला
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय मुंगराबादशाहपुर थाने का जिले के नवागत पुलिस अधीक्षक रविशंकर छवि ने सोमवार को अपरान्ह साढ़े तीन बजे औचक निरीक्षण किया। पुलिस अधीक्षक के निरीक्षण की सूचना प्रभारी निरीक्षक अनिल सिंह को भी नहीं लग पायी। थाने के अन्दर पहुँचते ही एसपी रविशंकर छवि सीधे कार्यालय में पहुँचे जहाँ वह अपराध रजिस्टर सहित अन्य रजिस्टर व दस्तावेजों को भी देखा, इसे अधूरा पाए जाने पर कार्यालय मुंशी को कड़ी फटकार लगाते हुए जल्द से जल्द अभिलेखों को पूर्ण करने का निर्देश दिए। औचक निरीक्षण के दौरान मछली शहर क्षेत्राधिकारी विजय सिंह मौजूद रहे।

स्थानीय पत्रकारों द्वारा मॉडल थाना के अधूरा पड़े होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस पर हम संबंधित उच्च अधिकारी को पत्र के माध्यम से अवगत कराएंगे और जानकारी देकर जल्द से जल्द अधूरे कार्य को  पूर्ण कराया जाएगा। एसपी रविशंकर छवि ने समस्त थाना स्टाफ को कहा कि जब हमें सरकार पूरा तनख्वाह दे रही है तो उसी समय हमारी जिम्मेदारियों को भी तय करती है इसलिए हम अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन अच्छी तरह से करें। इसके बाद मुंगराबादशाहपुर रेलवे क्रॉसिंग पर लगने वाले जाम को लेकर चर्चा हुई जिस पर उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द डिवाइडर लगाया जाएगा।

और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534