Adsense

#JaunpurLive : लापरवाही में चली गयी एक नवजात की जान, जैसे—तैसे बची मां


#TeamJaunpurLive
सुरेरी, जौनपुर। सरकार भले ही स्वास्थ्य सुविधाओं में पारदर्शिता लाने के लिए लाखों करोड़ों रु पए खर्च कर तरह-तरह की योजनाएं चलाकर आम जनमानस तक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने का दावा कर रही हो लेकिन विभाग के ही कुछ भ्रष्ट कर्मचारियों के कारण सरकार के इस मंशा पर पानी फिरता नजर आ रहा है। उदाहरण के तौर पर विकासखंड रामपुर को देखा जा सकता है जहां आए दिन नीम हकीम के उपचार से एक के बाद एक मौत होने की सूचनाएं प्रकाश में आती रहती है।

ज्ञातव्य हो कि बीते गुरु वार को नेवढ़िया थाना क्षेत्र के धनेथू विराजीपुर गांव निवासी अजय दुबे अपनी पत्नी पिंकी को प्रसव पीड़ा के उपरांत अतिरिक्त स्वास्थ केंद्र नोनारी ले गए जहां पर डॉक्टरों ने स्थिति को गंभीर देखते हुए दूसरे अस्पताल के लिए रेफर कर दिया लेकिन विकासखंड रामपुर क्षेत्र के जयसिंहपुर बाजार स्थित एक अवैध रूप से संचालित नीम हकीम ने प्रसव को सामान्य रूप से कराने के नाम पर प्रसव पीड़ित महिला को अपने यहां भर्ती कर लिया। लगभग 24 घंटे चले उपचार के बाद प्रसव पीड़िता की हालत जब नाजुक होने लगी तो नीम हकीम ने उसे आनन-फानन में दूसरे अस्पताल के लिए रेफर कर दिया जहां ऑपरेशन कर किसी तरह प्रसूता की जान तो बचा ली गई लेकिन नवजात की मौत हो गई जिससे आक्रोशित परिजनों ने नेवढ़िया थाने पर तहरीर दी। वहीं पुलिस मुकदमा दर्ज कर नीम हकीम की तलाश में जुट गई लेकिन चार दिन बीतने के बाद भी आरोपित नीम हकीम पुलिस की गिरफ्त से दूर है।

वहीं विकासखंड रामपुर के जयसिंहपुर, गोपालापुर, रामपुर, सिधवन, पचवल, सुरेरी, कसेरु, सुल्तानपुर, करौदी, बासुपुर, कठवतिया, मलेथू, जगदीशपुर, भानपुर, भरथीपुर, भगवानपुर सहित कई दर्जनों ऐसे स्थान है जहां पर नीम हकीम धड़ल्ले से अपने अवैध अस्पताल को संचालित कर रहे हैं। वहीं विभाग अनजान बना हुआ है। सूचना के बाद भी कार्रवाई के नाम पर महज खानापूर्ति की जाती है। इस संदर्भ में प्रभारी चिकित्साधिकारी रामपुर प्रभात यादव ने बताया कि सभी नीम हकीम को चिन्हित कर जल्द ही अस्पताल बंद कराने का निर्देश दिया जाएगा। 

सवाल यह उठता हैं कि स्वास्थ्य विभाग कार्रवाई के नाम पर सभी अबैध रूप से संचालित नीम हकीमो को चिन्हित कर नोटिस देकर अस्पताल बंद कराने की दुहाई तो देते रहते है लेकिन नीम हकीम अपने दुकान को धड़ल्ले से संचालित करते रहते है।

Post a Comment

0 Comments