#JaunpurLive : मुख्यमंत्री से जौनपुर की लाडली जिज्ञासा हुई सम्मानित


#TeamJaunpurLive
बिपुल सिंह
सिंगरामऊ, जौनपुर। बदलापुर तहसील क्षेत्र के तियरा भेलूपुर निवासी जिज्ञासा तिवारी पुत्री डा. सुनीलकांत तिवारी प्रवक्ता को मुख्यमंत्री ने रविवार को गोल्डमेडल, 21 हजार का चेक, एक टैबलेट एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। जिज्ञासा ने वर्ष 2019 की इंटरमीडिएट परीक्षा में पूरे जनपद में तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय एवं परिवार का नाम रोशन किया था।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उसे सम्मानित करते हुए एक और महत्वपूर्ण घोषणा की। मेधावी छात्रा जिज्ञासा के नाम से मुख्य मार्ग को जोड़ने वाली लिंक मार्ग को नामकरण होगा। वर्तमान में प्रतिभावान छात्रा नेट परीक्षा उत्तीर्ण कर मोती नेहरु मेडिकल कालेज प्रयागराज से एमबीबीएस कर रही है। इस सम्मान से पूरे क्षेत्र में हर्ष की लहर व्याप्त है। छात्रा ने इस सफलता का श्रेय अपने पिता ग्राम विकास इंटर कालेज खुटहन के प्रवक्ता डा. सुनीलकांत तिवारी, चाचा प्राथमिक शिक्षक संघ जौनपुर के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष सच्चिदानंद तिवारी और दादा पूर्व प्रधानाचार्य रामसागर तिवारी, मां, गुरुजनों को दी है। प्रसन्नता व्यक्त करने वाले में प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद जौनपुर के जिलाध्यक्ष अनिल कुमार यादव, जिलामंत्री डा. भानुप्रताप राव, जिला कोषाध्यक्ष कप्तान जी, ब्लाक उमेश मिश्र, ब्लाक मंत्री राय साहब, सत्यराम दुबे, जितेंद्र कुमार तिवारी, राजेंद्र मिश्रा, सूर्यमणि मिश्रा, राजेंद्र प्रसाद यादव प्रधान, जिला पंचायत रमाशंकर यादव, उमाशंकर यादव आदि लोग घर पहुंचकर जिज्ञासा को बधाई दिये।

और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534