#TeamJaunpurLive
दीपक शुक्ला
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। पंवारा थाना क्षेत्र के ग्राम सहनी के सीवान में सड़क के किनारे सरपत के झुरमुट में सोमवार को सुबह एक अधेड़ का शव मिलने से सनसनी फैल गयी। बताते हैं कि पंवारा थाना क्षेत्र के सहनी गांव के सीवान में सरपत के झुरमुट में सड़क के किनारे एक अधेड़ का गला दबाकर हत्या करके शव फेंका मिलने से सनसनी फैल गयी। घटना की जानकारी गांव के लोगों को सोमवार को सुबह शौच जाने पर हुई। गांव के सीवान में शव मिलने की सूचना समूचे क्षेत्र में जंगल की आग की तरह फैल गयी। ग्रामीणों ने शव मिलने की सूचना डायल 100 को दी। मौके पर पहुंचे डायल 100 के सिपाहियों ने थानाध्यक्ष पंवारा अगमदास को दी।
सूचना मिलते ही पंवारा थानाध्यक्ष अगमदास, प्रभारी निरीक्षक मुंगराबादशाहपुर अनिल सिंह, सीओ मछलीशहर विजय सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय एवं एसपी भी मौके पर पहुँच कर शव की शिनाख्त करने का भरसक प्रयास किए लेकिन कोई सफलता नहीं मिल सकी। मौके पर स्निफर डॉग एवं फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। स्निफर डॉग शव से सड़क तक ही आकर रुक गया जबकि फोरेंसिक टीम सबूत एकत्र कर जांच के लिए अपने साथ ले गयी। मृतक अधेड़ हल्के नीले रंग का पैंट व चेकदार फूल शर्ट पहने हुए था। मृतक का बाइक के क्लच तार से गला घोंट कर हत्या की गयी थी और वह क्लच तार भी मृतक के गले में लिपटा हुआ था। गांव में इस प्रकार से हत्या कर शव फेंके जाने से गांव में लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे है।
0 Comments