Adsense

#JaunpurLive : चोरों ने लाखों रूपये का माल उड़ाया


#TeamJaunpurLive
अरशद हाशमी
मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जियरामऊ गांव में रविवार रात चोरों ने श्याम लाल दुबे के घर के मुख्य द्वार का चैनल आरी से काटकर अंदर चले गये और कमरे की अलमारी से लगभग ढाई लाख के जेवरात बर्तन व कपड़ा आदि चुराकर निकल गए। परिवार के लोग गर्मी के कारण बरामदे व छत पर सोए थे। कमरा खाली होने का फायदा चोरों ने जमकर उठाया। जब सुबह बरामदे में सो रहे श्यामलाल उठे तो चैनल गेट खुला देख घबरा गये। जब घर के अंदर घुसे तो कमरा खुला था। अलमारी से सामान गायब था। शोर सुनकर परिवार के सभी लोग मौके पर पहुंच गए। तत्काल डायल 100 को सूचना दी गई। इस मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी।



Post a Comment

0 Comments