#TeamJaunpurLive
जौनपुर। जिले में तृतीय संचारी रोग नियंत्रण अभियान 02 से 30 सितम्बर तक चलाया जायेगा जिसके सम्बन्ध में कलेक्ट्रेट सभागार से डीएम अरविन्द मलप्पा बंगारी एवं विधायक बदलापुर रमेश मिश्रा, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. रामजी पाण्डेय द्वारा रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।
डीएम अरविन्द मलप्पा बंगारी ने संचारी नियंत्रण अभियान 02 से 30 सितम्बर तक चलाया जा रहा है, जिसमें आठ विभागों को कार्यक्रम में सहयोग करने के लिए लगाया गया है। इसमें प्रमुख विभाग पंचायत विभाग है। यह अभियान शहर एवं गांव में चलाया जायेगा। उन्होंने कहा कि बुखार होने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर जांच कराए। संचारी रोग नियंत्रण में साफ-सफाई का विशेष ध्यान दिया जाना है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग संचारी रोगों तथा दिमागी बुखार से संबंधित रोकथाम एवं नियंत्रण गतिविधियों के लिए जनपद, ब्लॉक तथा पंचायत/ग्राम स्तर पर आठ विभागों के बीच समन्वय स्थापित करते हुए संचारी रोगों तथा दिमागी बुखार केसेस की निगरानी, रोगियों के उपचार की व्यवस्था, रोगियों के नि:शुल्क परिवहन के लिए रोगी वाहन की व्यवस्था, वाहक नियंत्रण गतिविधियां, ग्रामीण क्षेत्रों में वाहक के घनत्व का आकलन, श्रोतो में कमी, लारवा रोधी गतिविधियां तथा आवश्यकतानुसार फागिंग, प्रचार प्रसार एवं व्यवहार परिवर्तन गतिविधियां, मॉनिटिरंग सर्वेक्षण रिपोर्ट अभिलेखीकरण तथा विश्लेषण, न्यूरो रिहैबिलिटेशन का कार्य करेंगा। इस अवसर पर मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डा. विरेन्द्र सिंह सहित अन्य जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
Tags
Jaunpur