मुठभेड़ में 50 हजार का ईनामी बदमाश गिरफ्तार, सिपाही घायल


जौनपुर। पुलिस-बदमाश मुठभेड़ में 50 हजार रूपये के अन्तरजनपदीय शातिर बदमाश गोली लग गयी जहां एक आरक्षी भी घायल हो गया। दोनों को उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।





पुलिस सूत्रों के अनुसार बीती रात प्रभारी निरीक्षक सरायख्वाजा योगेन्द्र यादव, प्रभारी निरीक्षक लाइन बाजार संजीव मिश्र, प्रभारी क्राइम ब्रांच बालेन्द्र यादव, अगम दास मय टीम सिद्दीकपुर तिराहे पर मौजूद थे। इसी दौरान सूचना मिली कि राय सिंह यादव नामक बदमाश जो आजमगढ़ के कप्तानगंज, तहबरपुर, अहिरौला, बरदह, देवगांव में हुई लूट, डकैती समेत कई अपराधिक मामलो में वांछित है, फरार चल रहा है। इस बाबत पुलिस उपमहानिरीक्षक आजमगढ़ द्वारा उसके ऊपर 50 हजार रूपये का ईनाम घोषित है। उक्त बदमाश मोटरसाइकिल से सुल्तानपुर मोड़ से होते हुये कहीं जाने वाला है जिस पर पूरी पुलिस टीम सक्रिय हो गयी। पुलिस टीम ने जैसे घेराबन्दी किया, वह फायरिंग करते हुये भागने लगा कि पुलिस टीम ने भी गोली चलायी जिसमें बदमाश घायल हो गया तथा संजय यादव नामक एक आरक्षी भी घायल हो गया।





पुलिस के अनुसार घायल बदमाश राय सिंह यादव पुत्र स्व. नन्हकू उर्फ निन्हकू यादव निवासी मझली पट्टी थाना सरायख्वाजा है जिसके दाहिने पैर में गोली लगी है। उसके कब्जे से एक तमंचा 303 बोर, एक जिन्दा कारतूस .303 बोर तथा दो खोखा कारतूस .303 बोर बरामद हुआ तथा मोटरसाइकिल चोरी की बतायी गयी। उक्त बदमाश आजमगढ़ के अलावा जनपद के सिकरारा, चन्दवक, महराजगंज, खुटहन, बक्शा सहित थाना सिकरीगंज गोरखपुर में वांछित है।





गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में निरीक्षक योगेन्द्र यादव प्रभारी निरीक्षक सरायख्वाजा, निरीक्षक संजीव मिश्र प्रभारी निरीक्षक लाइन बाजार, उपनिरीक्षक बालेन्द्र यादव प्रभारी स्वाट टीम, उपनिरीक्षक अगम दास प्रभारी सर्विलांस टीम, उपनिरीक्षक अवधनाथ यादव प्रभारी चौकी पूर्वांचल थाना सरायख्वाजा, आरक्षी रामकृत यादव, प्रदीप यादव, अमित सिंह, सुशील सिंह, जयशील तिवारी, कमलेश कुमार, दीपक मिश्र, रितम कुमार, रिंकू सिंह क्राइम ब्रांच, पंकज पूरी, सत्य प्रकाश सिंह, विजय यादव, धनंजय पाठक, दिलीप सिंह थाना लाइन बाजार, संजय यादव, गोपाल तिवारी, कन्हैया कुमार, अरूण यादव, भाष्करानन्द सिंह, अभिमन्यु यादव, अनिल यादव, रणजीत सिंह थाना सरायख्वाजा शामिल रहे।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534