Badlapur : गरीबों का हुआ Free उपचार, दिया गया कम्बल


बदलापुर (Badlapur), जौनपुर। श्री सर्वेश्वरी समूह संस्थानम वाराणसी के शाखा कार्यालय बदलापुर, समोधपुर, तेजी बाजार एवं जौनपुर के संयुक्त तत्वावधान में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं कंबल वितरण का आयोजन दुगौली प्राथमिक पाठशाला बदलापुर का आयोजन एमएलसी बृजेश सिंह प्रिंशू के द्वारा मां गुरु को दीप प्रज्वलित एवं चित्र पर माल्यार्पण एवं सर्वेश्वरी प्रार्थना के द्वारा कार्यक्रम को प्रारंभ को किया गया।





तत्पश्चात प्रिंसू सिंह के द्वारा तथा मंत्री श्री सर्वेश्वरी समूह शाखा बदलापुर के मंत्री दल सिंगार सिंह (फौजी), डॉ. अभय सिंह, डॉ. संतोष कुमार पांडे (राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी राजा श्री कृष्ण दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय जौनपुर) द्वारा कंबल वितरण कार्यक्रम किया गया।





इसके पश्चात डॉ. शशि प्रताप सिंह (न्यूरो सर्जन), डॉ. प्रियंका सिंह चौहान (स्त्री रोग विशेषज्ञ), डॉ. गुरु गोपाल सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ), डॉ. अर्चना प्रजापति (सीएचओ), ए.एन. कौशिक, डॉ. वैभव सिंह (दंत रोग विशेषज्ञ), डॉ. नवीन सिंह, डॉ. बीपी गुप्ता, डॉ. नेहा सिंह, डॉ. मोनिका केसरवानी, डॉ. सुरेश चंद्र अस्थाना, डॉ. रमाशंकर मिश्र, डॉ. अरु ण आर सिंह के बवासीर, भगंदर, शूल रोग, डेंगू, मलेरिया, शुगर, डीटीआर से संबंधित रोगियों का इलाज एवं दवा वितरण का कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर दुगौली ग्राम पंचायत के संभ्रांत नागरिक उपस्थित रहे।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534