Adsense

Sakhi Welfare Foundation Jaunpur का अभिव्यक्ति समारोह 5 जनवरी को


जौनपुर। सखी वेलफेयर फाउंडेशन जौनपुर (Sakhi Welfare Foundation Jaunpur) की अध्यक्ष प्रीति गुप्ता ने कहा कि हमारी संस्था एक सामाजिक एवं रचनात्मक संस्था है जो समाज में महिला सशक्तिकरण के लिए विभिन्न जागरुकता कार्यक्रमों का संचालन करती है। वस्तुत: हमारा भारत गांवों का देश है और ग्रामीणांचल की बच्चियों में भी अद्भुत प्रतिभाएं होती हैं लेकिन ऐसी प्रतिभाओं को निखारने की आवश्यकता है। इसी के दृष्टिगत सखी वेलफेयर फाउंडेशन ग्रामीण क्षेत्र की युवतियों में आत्मविश्वास जगाने के लिए एवं उनके जीवन को नई दिशा प्रदान करने के लिए ग्रामीण क्षेत्र के महाविद्यालयों की छात्राओं के लिए 'अभिव्यक्ति" नामक कार्यक्रम 5 जनवरी रविवार को अपरान्ह 2 बजे से 'उत्सव मोटल" में आयोजित कर रही है। जिसका टैग लाइन 'माई आईडेंटिटी, माई प्राइड" है।





जानकारी देते हुए संस्थाध्यक्ष प्रीति गुप्ता ने रविवार को नगर के बैकर्स प्लाजा में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम में तीन चरण है। प्रथम चरण में प्रतिभागी छात्राएं भारत की महान नारियों की वेशभूषा धारण कर उनकी विशेषता को प्रदर्शित करेंगी, द्वितीय चरण में भारतीय परिधान में स्वयं के व्यक्तित्व को प्रदर्शित करेंगी तथा अंतिम चरण में सामाजिक व नारी सशक्तिकरण से संबंधित विषयों पर प्रश्नोत्तरी होगी, तत्पश्चात कार्यक्रम के विजेता का चयन होगा। सभी प्रतिभागियों के मनोबल को बढ़ाने के लिए सुनिश्चित पुरस्कार भी दिया जाएगा। अभिव्यक्ति कार्यक्रम की दो दर्जन प्रतिभागियों को जारा इवेंट के कोरिओग्राफर सलमान शेख द्वारा ट्रेनिंग दिया गया। इस अवसर पर स्वर्णिमा जायसवाल, तूलिका श्रीवास्तव, तसनीम जैदी, झांसी मिश्रा, अर्चना सिंह, सुजाता जायसवाल, पिंकी जायसवाल, श्रद्धा जायसवाल, शालिनी गुप्ता, साधना गुप्ता सहित सखी वेलफेयर की पूरी टीम उपस्थित रही।


Post a Comment

0 Comments