Newadhiya : 30 लाख के अवैध मादक पदार्थ सहित शराब बनाने के उपकरण को किया जब्त


सुरेरी, जौनपुर। नेवढ़िया (Newadhiya) थाना क्षेत्र के तरती गांव स्थित शराब के अवैध फैक्ट्री पर आबकारी विभाग व पुलिस टीम की संयुक्त छापेमारी में पुलिस ने पाँच लोगों को हिरासत में लेकर लगभग 30 लाख के मादक पदार्थ व शराब बनाने के अन्य उपकरण सहित तीन गाड़ियों को कब्जे में ले लिया है।





बताते हैं कि थाना क्षेत्र के तरती गांव में कई वर्षों से चल रहे अवैध शराब फैक्ट्री के संचालन की शिकायत आबकारी विभाग को कई दिनों से मिल रही थी। शिकायत को संज्ञान में लेकर जिला आबकारी अधिकारी घनश्याम मिश्रा ने अपनी टीम व पुलिस की मौजूदगी में रविवार को भोर में थाना क्षेत्र के तरती गांव में छापेमारी किया जहां छापेमारी के दौरान उक्त गांव में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। छापेमारी के दौरान पुलिस ने कई वर्षों से संचालित हो रहे अवैध शराब फैक्ट्री से तीन गाड़ियों को बरामद किया। बरामद गाड़ी स्विफ्ट डिजायर संख्या यूपी 65 सीई 1615 से 500 रैपर क्यूआर कोड सहित व 200 एमएल के 215 शराब के बॉटल व 43 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई।





वहीं मौके से बरामद बोलेरो पिकअप संख्या यूपी 62 एपी 6641 पर लदे 200 लीटर के दो ड्रम व 3 गैलन मिले जिसमें लगभग 400 लीटर स्प्रिट व गाड़ी से 625 नए खाली बॉटल व सील लगे एक हजार ढक्कन भी बरामद किये गये। वहीं मौके से बरामद एक बोलेरो संख्या यूपी 62 एक्यू 0538 गाड़ी से पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने तीन किलो गांजा ड्राइवर सीट के नीचे से बरामद किया। इस दौरान आबकारी विभाग ने मौके से रीता जायसवाल, जय देवी, राम लखन, विशाल जायसवाल, अमन जायसवाल को हिरासत में ले लिया। वहीं आबकारी टीम द्वारा बरामद किये गये अवैध मादक पदार्थों की कीमत लगभग 30 लाख रुपये बतायी जा रही हैं। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष नेवढ़िया राजनारायण चौरसिया ने बताया कि बरामद किये गये सामानों को जब्त कर लिया गया है, और सभी पांचों आरोपियों को सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534