सपने को किया हकीकत, अब आने वाली है जौनपुर के लाल की Bhojpuri Film Aashiq Banaya Aapne


कहते है कि अगर ख्वाब खुली आँखों से देखा जाए तो वो एक दिन हकीकत बन जाता है। ऐसा ही खुली आँखों में एक ख्वाब लेकर जौनपुर के एक छोटे से गांव से निकले एक युवक को कड़े संघर्ष के बाद उसकी मंजिल मिल ही गई। जी हां हम बात कर रहे है जौनपुर के सराय हरखू नवाबाद के ब्रह्मणपुर के रहने वाले अवनीश मिश्रा की। आंखों में अभिनेता बनने का सपना लिए अवनीश ने मुम्बई की राह पकड़ लिया। मुम्बई में अवनीश ने काफी संघर्ष के बाद अपने लक्ष्य को हासिल कर लिया। अवनीश की भोजपुरी फिल्म आशिक़ बनाया आपने (Bhojpuri Film Aashiq Banaya Aapne) का भव्य मुहूर्त मुम्बई में किया गया और बहुत जल्द शूटिंग चालू होने वाला है।





फिल्म के निर्माता एसके सिन्हा और निर्देशक राकेश सिन्हा है। अवनीश मिश्रा ने बताया कि बचपन से ही एक्टिंग उनको बहुत पसंद है और बहुत ही जल्द उनका एल्बम आने वाला है। अवनीश मिश्रा एक्टर तो अच्छे है ही साथ में बहुत अच्छे गायक भी है। उन्होंने बताया कि उनका एल्बम बहुत जल्द आयेगा। उन्होंने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता और इस फिल्म के अभिनेता प्रतीक मिश्रा को दिया और उन्होंने बताया कि उनके सपने को साकार करने में दीदी और जीजा जी का भी बहुत सपोर्ट मिला है।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534