Adsense

Polythene के रोकथाम के लिए चला सघन अभियान, चहुंओर छापेमारी


जौनपुर। डीएम के आदेश के बाद नगर पंचायत, नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी के नेतृत्व में पॉलिथीन (Polythene) के रोकथाम के लिए अभियान चलाकर उसे जब्त करने के साथ ही जुर्माना वसूला जा रहा है।





दीपक शुक्ल, मुंगराबादशाहपुर : स्थानीय नगर में बुधवार को शाम पाँच बजे नगर पालिका परिषद की अधिशासी अधिकारी मीनाक्षी चतुर्वेदी के नेतृत्व में शासन द्वारा प्रतिबंधित पॉलिथीन व थर्माकोल से बनी थाली, प्लेट आदि के विरुद्ध अभियान चलाया गया। जिसमें नगर की विभिन्न दुकानों से कुल ढाई किलो प्रतिबंधित पॉलिथीन जब तक कर एक हजार रु पए शमन शुल्क के रूप में वसूल किया गया। अभियान में आम नागरिकों व दुकानदारों से पॉलीथिन व थर्माकोल से बनी थाली, प्लेट व अन्य सामान नहीं प्रयोग करने की अपील भी की गयी। अभियान में ईओ मीनाक्षी चतुर्वेदी के अलावा शिवानंद वास्को और अभियंता जल कल, ओंकारनाथ मिश्र लिपिक, विनीत कुमार त्रिवेदी लिपिक, ज्ञानप्रकाश लिपिक, भरत लाल सहित नगर पालिका के अन्य कर्मचारी रहे।






https://www.instagram.com/p/B6Ny94nFJwX/




अरशद हाशमी, मड़ियाहूं : स्थानीय नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी डा. संजय सरोज ने बुधवार को पुलिस बल के साथ पॉलिथीन बेच रहे दुकानदारों के खिलाफ सघन अभियान चलाकर जुर्माना वसूला। बताते हैं कि नगर के सदरगंज बाजार में फिरोज खान, पूजा जनरल, अनिल कुमार आदि दुकानदारों का औचक निरीक्षण कर आठ किलो पॉलिथीन बरामद किया और 12,000 जुर्माना वसूला। इस अभियान में कोतवाली के एसएसआई हैदर अली अपने हमराही के साथ रहे व नगर पंचायत के कर्मचारी अमरनाथ, श्याम नारायण मिश्रा आदि लोग रहे।





अखिलेश श्रीवास्तव, मछलीशहर : पॉलिथीन मुक्त अभियान के क्रम में नगर पंचायत द्वारा आधा दर्जन दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुये जुर्माना वसूला गया। शासन व डीएम के निर्देश के क्रम में पॉलीथीन मुक्त अभियान तहत नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में निकली नगर पंचायत की टीम अचानक छापेमारी करके बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित पॉलिथीन बरामद किया गया है। कुल छह व्यापारियों जिनमें इमरान, रामकुमार, दीपक, देवी प्रसाद, विजय शंकर, आलोक से कुल 21,500 रुपये का जुर्माना वसूला गया। इस दौरान नाली और सड़क पटरी पर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को भी चेतावनी देते हुए तत्काल अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया। साथ ही साथ अधिशासी अधिकारी अनील कुमार सिंह ने कहा कि नगर से सटे हुए गांव जिसकी दूरी लगभग पांच किलोमीटर तक पांच एकड़ जमीन बेचना चाहता हो तो उसकी सूचना एक सप्ताह के अंदर ही कार्यालय में दे। टीम मे क्षेत्राधिकारी विजय सिंह, प्रभारी निरीक्षक पंकज पाण्डे नगर पंचायत के प्रवेश कुमार सिंह, मुस्ताक अहमद, मनोज चौरसिया, अमृतलाल, फरहान, अजय कुमार, शामिल रहे।


Post a Comment

0 Comments