Adsense

जौनपुर में हुई सड़क दुर्घटना, चार लोगों की मौत


जौनपुर। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई सड़क दुर्घटनाओं में 4 लोगों की मौत हो गयी जबकि 5 लोग घायल हो गये। घायलों को उपचार के लिए अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया। मीरगंज में हुई दुर्घटना में कितने लोग घायल हुए इसका पता नहीं चल सका।





खुटहन : ब्लॉक मुख्यालय के बगल ब्राहृ बाबा मंदिर के पास सोमवार की सुबह बाइक सवार कार से टकरा गया जिसमें बाइक चला रहा पिता और उस पर सवार पुत्री गंभीर रुप से घायल हो गये। लोगों के सहयोग से उन्हें सीएससी ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने पुत्री की मौत की पुष्टि कर दिया। वहीं पिता की गंभीर हालत देख उन्हें बेहतर इलाज के लिए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। बताते हैं कि ख्वाजापुर गांव निवासी सलीम अपनी पुत्री साबरिन (12) को बाइक पर बैठाकर गौसपुर बाजार स्थित अपनी मुर्गे की दुकान पर जा रहा था। उक्त स्थल पर सामने से आ रही कार ने टक्कर मार दिया। जिससे दोनों गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। इस मौके पर पहुंची पुलिस उन्हें सीएचसी ले गई जहां साबरिन की मौत की पुष्टि की गई। सलीम को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। टक्कर मारने के बाद कार सवार गाड़ी लेकर फरार हो गया।





शाहगंज : स्थानीय क्षेत्र के बड़ागांव में सोमवार की सुबह निर्माणाधीन पेट्रोल पंप मिट्टी गिरा रहे ट्रैक्टर की चपेट में आने से युवक की मौके पर मौत हो गई। मौत की सूचना पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए आवश्यक कार्रवाई में जुटी है। क्षेत्र के बड़ागांव स्थित एक पेट्रोल पंप पर मिट्टी गिराने का कार्य चल रहा था कि सोमवार की सुबह करीब 11 बजे एक ट्रैक्टर मिट्टी लादकर गिराने पहुंचा पेट्रोल पंप पर खड़े बड़ागांव निवासी आशीष गुप्ता 25 पुत्र रामफेर की ट्रैक्टर की चपेट में आने से मौके पर मौत हो गई। मौत की सूचना मिलने पर स्वजन और ग्रामीण मौके पर हंगामा करना शुरू कर दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया आवश्यक कार्रवाई में जुटी है। घटना स्थल मृतक की मां देवमती का रो रो कर बुरा हाल है।





खेतासराय : रविवार की देर शाम खेतासराय-जौनपुर मार्ग पर बादशाही पेट्रोल पम्प के सामने दो बाइकों की टक्कर में एक वृद्ध की वाराणसी के अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई जबकि पुत्र मामूली रूप से घायल हो गया। बताते हैं कि युनुसपुर गांव निवासी गुफरान (60) अपने पुत्र फैसल (35) के साथ रिश्तेदारी भुड़कुड़हाँ जा रहे थे। फैसल बाइक चला रहे थे जबकि पिता गुफरान पीछे बैठे थे। रास्ते में बाइक जब बादशाही स्थित पेट्रोल पम्प के पास पहुंची तो एक बाइक सवार पेट्रोल लेने के बाद ज्यों ही अपनी लेकर बाइक मुख्य मार्ग पर पहुंचा तो दोनों बाइक आपस में टकरा गई। टक्कर की वजह लबे सड़क मोरंग लदी ट्रक खड़ी होना बतायी जा रही है। ट्रक की वजह से दोनों बाइक सवार एक दूसरे को देख नहीं पाए और दोनों कि आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर से बाइक के पीछे बैठे गुफरान (60) गम्भीर रूप से घायल हो गए। बाइक चालक पुत्र फैसल भी मामूली रूप से घायल हो गया। पुलिस ने राहगीरों की मदद से आनन-फानन में गम्भीर रुप से घायल पिता गुफरान को जौनपुर एक निजी अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने हालात नाजुक देखते हुए वाराणसी रेफर कर दिया। वाराणसी जाते समय रास्ते में ही पिता गुफरान ने दम तोड़ दिया। परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिए सोमवार को शव का अंतिम संस्कार कर दिया। जौनपुर-शाहगंज मार्ग पर बादशाही से आजाद के बीच सड़क के किनारे अक्सर बालू और गिट्टी लदी ट्रकें खड़ी रहती है। अधिकतर इसमें पार्किंग लाइट भी नहीं जलती है। एसडीएम शाहगंज राजेश वर्मा ने भी पुलिस ऐसी अवैध ढंग से खड़ी ट्रकों के विरु द्ध कार्रवाई का निर्देश दिया था।





मीरगंज : स्थानीय थाना क्षेत्र स्थित सेमरी गांव निवासी आशीष दूबे उर्फ चंचल ने बताया कि रात 9 बजे के करीब हुई जोरदार टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि आवाज सुनकर आस-पास के लोग घटना स्थल पर पहुंच गये। सभी घायल भदोही जिले के किसी गांव के निवासी थे और वे सब मुंगराबादशाहपुर की ओर से जंघई की ओर जा रहे थे। रात में ही प्रारम्भिक उपचार के बाद वे दूसरे वाहन से चले गये जबकि बिना नम्बर की क्षतिग्रस्त नई कार घटना स्थल पर ही टूटी-फूटी हालात में सोमवार की सुबह मौजूद दिखी।





मुंगराबादशाहपुर : प्रतापगढ़ जनपद के फतनपुर थाना क्षेत्र के सिलौधी गांव निवासी अजय प्रताप रविवार को अपनी ससुराल जंघई से बाइक से अपनी 35 वर्षीय पत्नी पुष्पा एवं दो वर्षीय बेटी मोना को लिवाकर घर वापस लौट रहा था। जैसे ही वह मुंगराबादशाहपुर तिराहे पर पहुंचा एकाएक ट्रक से टकराकर अनियंत्रित हो कर सड़क पर गिर गया जिससे बाइक पर पीछे बैठी पत्नी पुष्पा को गम्भीर चोटें आयी। आस-पास के लोग घायल पुष्पा को उठाकर तत्काल एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहाँ हालात नाजुक देख उसे प्रयागराज रेफर कर दिया गया। प्रयागराज ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी।





वहीं थाना क्षेत्र के ग्राम रायपुर निवासी 26 वर्षीय सूरज सरोज पुत्र बद्री प्रसाद सरोज रविवार की रात्रि साढ़े नौ बजे जयपालपुर के निकट जीप की चपेट में आने से घायल हो गए। सूरज को घायलावस्था में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार के बाद सूरज की हालात नाजुक देखते हुए सीएमओ ने बेहतर इलाज के लिए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। जीप चालक अंधेरे का लाभ उठाते हुए मौके से फरार हो गया।





इधर थाना क्षेत्र के प्रयागराज-जौनपुर मार्ग पर कोदहूं गांव के निकट सोमवार को तड़के 4 बजे तमिलनाडु से ट्रेलर संख्या 01/0434 सरिया लादकर आज़मगढ़ जा रहा था। एकाएक ट्रेलर अनियंत्रित होकर आगे जा रहे ट्रक से जा भिड़ा जिससे ट्रेलर का चालक गुलामुद्दीन (35) पुत्र मोहम्मद शेरअली निवासी अमन नगर जनपद बदायूं स्टेयरिंग में फंस जाने से गम्भीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर पहुंचे डायल 100 पुलिस ने स्टेयरिंग को कटवाकर चालक गुलामुद्दीन को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुंगराबादशाहपुर में भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार के बाद गुलामुद्दीन की हालात नाजुक देख चिकित्साधिकारी ने बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल जौनपुर रेफर कर दिया।


Post a Comment

0 Comments