सिकरारा, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव में सोमवार की सुबह शारदा सहायक नहर से निकली टेकारी माइनर के किनारे लगे आम के पेड़ की डाली पर लटकता हुआ गांव के ही एक दिव्यांग युवक का शव पाए जाने से सनसनी फैल गई है। परिजन हत्या का आरोप लगा रहे है। मौके पर पहुंची पुलिस शव को पेड़ से उतरवाकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है।
उक्त गांव के युवक भोर में शौच करने के लिए नहर किनारे गए थे तो देखा नहर किनारे आम की डाली पर किसी का शव लटक रहा है। पास जाकर देखे तो वो गांव के ही श्यामदेव मिश्र का 27 वर्षीय पुत्र दीपक मिश्रा था। गले में दुपट्टे की तरह कपड़ा था। पहचान होने पर मानो लोगों के पैरों के नीचे जमीन खिसक गई। लोगों ने बताया कि दीपक न तो बोल सकता था न ही सुन सकता है। बेटे के मौत की खबर परिजनों को लगा तो वे भी वहां पहुंच गए। शव देखते ही वे लोग दहाड़े मारकर रोने लगे। पिता श्यामदेव ने बताया कि रविवार की शाम वह गांव में ही आयोजित एक कार्यक्रम में भोजन करने गया था। आरोप लगा रहे हैं कि किसी ने हत्या की है। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सिकरारा थाना प्रभारी निरीक्षक विनय प्रकाश सिंह ने कार्रवाई के बाद शव को पेड़ से उतरवाया। वे मामले की जांच में जुट गये है। मौके पर ही ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई है। इस मामले में पूछे जाने पर सिकरारा थानाध्यक्ष विनय प्रकाश सिंह ने कहा कि यह घटना आत्महत्या प्रतीत हो रहा है लेकिन परिजन हत्या का आरोप लगा रहे है अब इस बात का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा। उसी आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
0 Comments