पीएम मोदी की टीम में है जौनपुर के सिंगरामऊ का यह प्रतिभाशाली लाडला


बिपुल सिंह
सिंगरामऊ, जौनपुर। इंसान की किस्मत सिर्फ हाथों व माथे की लकीरों में नहीं होती बल्कि वह वास करती है उसकी आत्मा, वि·ाास, हौसले और दृढ़ संकल्प में जिसके बलबूते पर वह आसमान की ऊंचाइयों को छूने का जज़्बा रखता है। ऐसा ही एक जीता जागता उदाहरण है तुरकौली सिंगरामऊ का। यहां के प्रतिभाशाली युवा डॉ. संजय सिंह जो अपने अनवरत मेहनत और कठिन परिश्रम से यह साबित कर दिया कि इंसान यदि चाह ले तो वह क्या नहीं कर सकता। आज अपनी इसी प्रतिभा की बदौलत वह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वर्किंग टीम के महत्वपूर्ण सदस्य हैं। इन्हें अपनी काबिलियत के बल पर यह स्थान मिला है। यह जिले सहित ग्रामीणांचल के युवाओं के लिए गौरव की बात है।





पीएम मोदी की टीम में है जौनपुर के सिंगरामऊ का यह प्रतिभाशाली लाडला




गौरतलब हो कि सिंगरामऊ के राजस्व गांव तुरकौली में साधारण किसान स्व. उदयराज सिंह के घर पैदा हुए डा. संजय सिंह की शुरु आती शिक्षा गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में हुई। इंटर तक राजा हरपाल सिंह इंटर कालेज में पढ़ाई की। उसके बाद फैजाबाद से उच्च शिक्षा ग्रहण की। आज अपनी प्रतिभा के बल पर प्रधानमंत्री कार्यालय में डायरेक्टर पद पर तैनात रहकर पीएम की वर्किंग टीम के महत्वपूर्ण सदस्य हैं। उनकी कार्यशैली का ही परिणाम है कि कम उम्र में ही देश के नीतिगत फैसलों में शरीक होने का अवसर प्राप्त हुआ है। तीन भाइयों में सबसे छोटे संजय सिंह शुरू से ही मेधावी रहे हैं। इनका कठिन परिश्रम व उत्साह ही रह की गांव की माटी से निकलकर पीएमओ दिल्ली तक के सफर तय किया है। उनका यह संदेश गांव की उन प्रतिभाओं के लिए है जो अपने बूते कुछ करने का जज्बा रखते हैं। कोई भी काम करो पूरे लगन, परिश्रम व आत्मवि·ाास से करो, तो सफलता कदम चूम लेगी।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534