अरशद हाशमी
मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सिरिया निवासी सर्वेश पटेल से रंगदारी का पैसा मांगने आया साधु वेशधारी आया पुलिस के गिरफ्त में पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई।
बताते हैं कि मड़ियाहूं के ग्राम सिरिया निवासी सर्वेश पटेल के मो. नं. 8948864245 पर 4 दिन पहले 9369209703 नंबर से फोन आया कि तुम्हारी हर करतूत को मैं जान रहा हूं तुम पचास हजार दे दो नहीं तो जेल जाओगे। जब सर्वेश ने पूछा कि मेरा दोष क्या है? किस बात का पैसा दूं? तो उसने कहा तुम सब जानते हो सिर्फ पैसा का इंतजाम करके मिलो। लगातार चार दिन तक सुबह-शाम सिर्फ पैसा मांगने के लिए फोन कर रहा था। सुबह शाम रात फोन आने से भयभीत होकर सोमवार को बूलवां में पैसा देने के लिए बुलाया और मड़ियाहूं पुलिस को भी मामले की सूचना दिया। पुलिस ने जाल बिछाया और सर्वेश तथा उसके साथियों की मदद से रंगदारी का पैसा मांगने आए। विनय मिश्रा उर्फ बाबा जी प्रतापपुर इलाहाबाद निवासी को प्लैटिना बाइक यूपी 17 बीई 1192 के साथ गिरफ्तार कर कोतवाली लेकर आयी और पूछताछ कर रही है। पूछताछ में विनय मिश्रा ने बताया कि पहले एक मछलीशहर थाने पर तैनात सिपाही ओम प्रकाश राय जो अब जौनपुर में तैनात हैं। पैसा लेने के लिए भेजे थे। मामला गंभीर देख मड़ियाहूँ पुलिस भी सतर्क हो गई है।
0 Comments