चंदन अग्रहरि
शाहगंज, जौनपुर। होमी भाभा विज्ञान शिक्षा केंद्र टाटा मूलभूत अनुसंधान संस्थान के तत्वाधान में आगामी 23 से 30 दिसंबर तक आयोजित एनआईयूएस केमेस्ट्री कैंप में नगर के पश्चिमी कौड़ियां निवासी पत्रकार विनोद साहू की पुत्री वंशिका साहू का चयन हुआ है। इस राष्ट्रीय विज्ञान कैंप के लिए पूरे देश में चयनित 57 छात्र-छात्राओं में से एक वंशिका साहू के चयन से क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। वंशिका के घर बधाई देने के लिए स्थानीय लोगों का तांता लगा हुआ है।
होमी भाभा विज्ञान शिक्षा केंद्र टाटा मूलभूत अनुसंधान संस्थान, मुंबई में आयोजित एनआईयूएस साइंस ट्रेनिंग प्रोग्राम की राष्ट्रीय समन्वयक डॉ. सविता लडगे द्वारा के जे सोमैया कालेज आफ साइंस एंड कॉमर्स, मुंबई बीएससी माइक्रोबायोलॉजी प्रथम वर्ष की छात्रा वंशिका साहू को पत्र जारी कर सूचित किया गया कि आगामी एनआईयूएस केमेस्ट्री कैम्प बैच नं. 1 के लिए उनका चयन हुआ है। चयन की सूचना मिलते ही वंशिका की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। जिस पर वंशिका ने अपने माता पिता और और परिजनों सहित गुरु जनों का आशीर्वाद लिया। उनकी माता सुमन साहू ने बताया कि वंशिका बचपन से मेधावी छात्रा रही है। वंशिका ने क्षेत्र के सेण्ट जेवियर स्कूल से दसवीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद आगे की शिक्षा के मुंबई चली गई जहां अंधेरी के राजहंस विद्यालय से अपनी इण्टर मीडिएट की शिक्षा पूरी करने के उपरांत के जे सोमैया कालेज आफ साइंस एंड कॉमर्स में माइक्रोबायोलॉजी में दाखिला लिया।