'बहुत ही क्रांतिकारी था चौधरी चरण सिंह का जीवन '


जौनपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चौधरी चरण सिंह का 117वां जन्मदिवस कार्यक्रम एवं गोष्ठी का आयोजन सोमवार को समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर निर्वतमान जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव की अध्यक्षता में हुआ। श्री चौधरी के चित्र पर माल्यार्पण करते हुये सभी ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया।





निवर्तमान जिलाध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि स्व. सिंह का जीवन बहुत ही क्रान्तिकारी था। किसानों के देश के सबसे ज्यादा हितैषी नेताओं में उनका नाम लिया जाता है। किसान की कोई जात और धर्म नहीं होती, चौधरी साहब ये मानते थे। किसानों की आवाज को लेकर वह सदन से लेकर सड़क तक लड़ते रहे। उनके द्वारा किसानों के लिये जो फैसले लिये गये थे, वह आज किसानों के जीने का आसरा बना है। पटवारी जैसे व्यवस्था को खत्म करने का श्रेय चौधरी साहब को ही जाता है।





गोष्ठी में पूर्व विधान परिषद सदस्य लल्लन प्रसाद यादव, राजनाथ यादव, शकील अहमद, श्याम बहादुर पाल, निवर्तमान जिला प्रवक्ता राहुल त्रिपाठी, रूखसार अहमद, पप्पू रघुवंशी, राजेश यादव, डा. लक्ष्मीकान्त यादव, अलमास सिद्दीकी, शिवजीत यादव, ऋषि यादव, रिजवान हैदर, सूर्यभान यादव, दीपक गोस्वामी, विकास यादव, राजू यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन निवर्तमान जिला महासचिव हिसामुद्दीन शाह ने किया।


और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534