वृद्धापेंशन, दिव्यांग पेंशन, विधवा पेंशन की मिली स्वीकृति
जौनपुर। डीएम दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि उनके द्वारा कार्यभार ग्रहण करने के बाद 18,595 लोगों की वृद्धावस्था पेंशन, 1756 लोगों की दिव्यांग पेंशन, 2123 लोगों की विधवा पेंशन स्वीकृत की गई हैं। राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के 272 लोगों को 30,000-30,000 रु पए की स्वीकृति की गई। शादी अनुदान के 2264 लोगों को 20,000-20,000 रु पए की स्वीकृति दी गई। कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत 898 लोगों को स्वीकृति दी गई। लाभार्थियों को विकास खण्डों पर शिविर लगाकर विधायक, सांसद, मंत्री के कर-कमलों से स्वीकृति पत्र लाभार्थियों को वितरित किये गये है।
डीएम ने सभी खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि यदि कोई लाभार्थी अभी भी बचा हो तो उसको हर हाल में 28 दिसम्बर तक स्वीकृति पत्र पहुंच दिया जाए। उन्होंने कहा कि खण्ड विकास अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न हो।
सीडीओ गौरव वर्मा को निर्देश दिया कि सभी से इस आशय का प्रमाण पत्र ले ले कि उपरोक्त के अतिरिक्त जिन लोगों के आवेदन अभी भी पोर्टल पर लंबित हैं उनकी जांच रिपोर्ट 28 दिसम्बर तक हर हालत में सभी पंचायत सचिव/ग्राम विकास अधिकारी/एडीओ पंचायत/खण्ड विकास अधिकारी कराना सुनिश्चित करेंगे। इसके अतिरिक्त जो भी अभी कोई पात्र बचा हो तो उसका भी फार्म ऑनलाइन भरवाना और उस पर रिपोर्ट लगाना सुनिश्चित करेंगे। 31 दिसम्बर 2019 के बाद किसी भी ग्राम पंचायत में योजनाओं के लिए पात्र कोई व्यक्ति बचा न रह जाए। सभी योजनाओं में 26000 से अधिक लोगों को इस अल्प अवधि में लाभ पहुंचाया गया, इसके लिए जिलाधिकारी ने सभी पंचायत सचिव/एडीओ पंचायत/खण्ड विकास अधिकारी/एसडीएम/तहसीलदार/नायब तहसीलदार/ कानूनगो/लेखपाल बधाई दिया है।
0 Comments