Adsense

डीएम जौनपुर द्वारा रक्तदान करने वाली संस्थाओं का हुआ सम्मान


जौनपुर। जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में रेडक्रास सोसाइटी द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन कलेक्टेªट सभागार में सम्पन्न हुआ।





समारोह में जिलाधिकारी/अध्यक्ष रेडक्रास सोसाइटी ने रक्तदान करने वाले संगठनों को माला पहनाकर एवं प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया। जिलाधिकारी द्वारा जनपद में क्षयरोग ग्रासित (टी0बी0) एवं कुपोषित के मरीजों को रेडक्रास सोसाइटी एवं स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा गोद लिये गये बच्चों की समीक्षा करते हुए सभी संस्थाओं से अनुरोध किया कि गोद लिये गये लोगो के घर-घर जाकर सम्पर्क करे तथा उनकी हर-सम्भव सहायता करने का प्रयास करे तथा उनकी नियमित रुप से मानिटरिंग भी की जाय।





जिलाधिकारी ने जनपद के स्वयं सेवी संगठनों/शिक्षक संघ/कालेज/महाविद्यालयों एवं अन्य संस्थानों से अनुरोध किया कि स्वयं रक्तदान करे एवं अन्य लोगो को रक्तदान करने के लिए प्रेरित करें जिससे जिला चिकित्सालय के बल्डबैंक में रक्त की आपूर्ति बनी रहे।





इस अवसर पर विगत दिनों रक्तदान कराने वाली संस्थानों महिन्द्रा फाइनेन्स, भारतीय रेडक्रास सोसाइटी, लेखपाल संघ, शिया कालेज, राजकालेज, एचडीएफसी बैंक, अटेवा पेंशन संघ, माध्यमिक शिक्षक संघ, त्रिवेणी ग्रुप, बीजेपी, समाजवादी, अमर उजाल फाउडेशन, समर्थ फाउडेशन को माल्यार्पण कर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।





इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गौरव वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रामजी पाण्डेय, क्षय रोग अधिकारी आर.के. सिंह, लायंस क्लब के सै0मोहम्मद मुस्तफा, राजेन्द्र खत्री, रेडक्रास सोसाइटी से डा. कमर अब्बास, मनोज वत्स, डा. विमला सिंह, श्याम बहादुर सिंह, अरुण सिंह, शिक्षक संघ संतोष सिंह, धमेन्द्र यादव, एसएसआरएम पैरामेडिकल सोसाइटी से मोहसिन रजा अरशद, दुर्गापूजा समिति से मोती लाल यादव, स्वच्छ गोमती अभियान से गौरव गुप्ता, व्यापार मण्डल से आरिफ हबीब, साकेत प्रधान, महिला सामाख्या से रजनी सिंह, एलडीएम यूबीआई उदयनाराण, विभिन्न कालेज के प्रधानाचार्य आदि लोग उपस्थित रहे।


Post a Comment

0 Comments