Adsense

सौभाग्य की बात है किसी की मदद करनाः ऋषभ अग्रहरि


जौनपुर। आज समाजसेवा के माध्यम से मदद करने का अवसर मिलना हम सबके लिये शौभाग्य की बात है। हम सब जो भी हो सकेगा, समाज के लिये करते रहेंगे।





उक्त बातें लायंस क्लब शाहगंज स्टार के लियो शाहगंज स्टार द्वारा रेलवे स्टेशन के समीप स्थित गरीब बस्ती में आयोजित कार्यक्रम में अध्यक्ष ऋषभ अग्रहरि ने कही। लियो क्लब शाहगंज स्टार द्वारा गरीब परिवार के बच्चों को मोफलर एवं कान ढंकने वाली टोपी का वितरण किया गया।





इस अवसर पर लियो क्लब शाहगंज स्टार के सचिव अरूण गुप्ता, कोषाध्यक्ष आदित्य गुप्ता, लियो सदस्य विवेक राव, राहुल गुप्ता, प्रशांत अग्रहरि सहित तमाम मौजूद रहे।


Post a Comment

0 Comments