पति समेत छह पर दहेज हत्या का केस दर्ज
चंदन अग्रहरि
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के मड़वा मोहिउद्दीनपुर गांव में सोमवार की शाम मुकेश गौतम की पत्नी वंदना सोमवार की देर शाम संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर झूलते मिली। मृतका के भाई ने पुलिस को तहरीर देकर दहेज के लिए हत्या किए जाने का आरोप लगाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के भाई की तहरीर पर पति समेत छह लोगों पर दहेज उत्पीड़न व हत्या का केस दर्ज कर जांच में जुटी है।
बताते हैं कि मृतका के भाई अजय कुमार पुत्र राजेश निवासी गद्दोपुर थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़ ने तहरीर देकर बताया कि बहन वंदना का विवाह तीन जून 2018 को मड़वा मोहिउद्दीनपुर गांव निवासी मुकेश पुत्र गौतम के साथ हुआ था। शादी के कुछ महीने बाद से ही ससुराल वालों ने दहेज में दो लाख रुपये नकदी व चार पहिया वाहन की मांग करने लगे। मांग पूरी न होने पर बहन को आये दिन प्रताड़ित व मारपीट की जाती रही। रिश्तेदारों के साथ पहुंचे भाई ने आरोप लगाया कि घटना के बाद ससुराल वालों ने घर पर सूचना नहीं दी। पड़ोसी की सूचना पर पहुंचे। वहीं पति के मुताबिक परिवार के सभी सदस्य बाहर थे। वंदना ने दीवार में लगे रोशनदान में दुपट्टे का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। जब तक लोग पहुंचे उसकी मौत हो चुकी थी।
भाई की तहरीर पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश, उप निरीक्षक रमाकांत यादव अपने हमराहियों के साथ शव को अपने कब्जे में ले कर पति मुकेश, सास शीला देवी, ससुर गौतम, नन्द नीतू, देवर सर्वेश व प्रवेश पर संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर जांच में जुटी है। मौत की खबर सुनकर मायके पक्ष का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
0 Comments