श्याम चंद्र यादव
खेतासराय, जौनपुर। NRC बिल को लेकर दिल्ली, लखनऊ और मऊ जनपद में हिंसक घटनाओं के बाद यूपी सरकार ने एलर्ट घोषित के बाद जिला प्रशासन बेहद सतर्कता बरत रहा है। जिले में धारा 144 के बाद DM, SP खुद अपील करने बाहर निकल आए। गुरैनी मदरसे में पहुँचकर धर्मगुरु ओं से अपील करते रहे कहा कि ये देश हम सब का है किसी को कानून को हाथ में लेने की इजाजत नहीं है। उधर एसपी सिटी ने खेतासराय में फ्लैग मार्च किया।
बुधवार को करीब 11 बजे पहुंचे डीएम दिनेश कुमार सिंह और एसपी अशोक कुमार गुरैनी मदरसे के गेस्ट हाउस पहुंचे। उन्होंने स्कूल के नाजिम धर्मगुरु अब्दुर्रहीम और मदरसे के शिक्षकों के साथ चाय की चुस्कियां लेते हुए गुफ्तगू की। कहा कि एनआरसी और कैब बिल के बाबत किसी के बहकावे में हरगिज़ न आये, पहले राष्ट्र की अमनो-अमां है फिर हम सब है, ये देश हम सभी का है। उन्होंने मदरसे के छात्रों को संख्या भी पूछी। डीएम, एसपी ने शांति की अपील करते हुए अफवाहों पर कत्तई ध्यान न देने की बात कही। करीब 25 मिनट बाद जिला मुख्यालय लौट गए। इस मौके पर प्रमुख रूप से हाफिज अबुबकर, अपर पुलिस अधीक्षक नगर अनिल कुमार पांडेय, थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह सहित भारी संख्या में पुलिस बल के लोग मौजूद रहे।
0 Comments