Adsense

रात में कई गांवों के लोगों को घंटों पीटते रहे बदमाश


नकदी, मोबाइल व तीन बकरी लेकर हो गए फरार
पुलिस लकीर पिटती रही, नहीं मिली सफलता





विनय सिंह
चंदवक, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के खुज्झी, अनेकपुर, कछवन, तराव, अईलिया सहित अन्य गांवों में आधा दर्जन की संख्या में बोलेरो सवार बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान आधा दर्जन लोगों को जमकर पीटा तथा तीन हजार नकदी, मोबाइल व तीन बकरी उठा ले गए। सूचना पर पुलिस ने पीछा तो किया लेकिन बदमाश बजरंगनगर के रास्ते सेनापुर होते हुए फरार हो गए। ग्रामीणों ने पूरी रात दहशत के बीच काटी। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां डॉक्टरों ने दो को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।





बताते हैं कि आधा दर्जन की संख्या में बोलेरो सवार बदमाश सोमवार रात करीब 11 बजे खुज्झी गांव पहुंचे जहां रामअवध राम की पिटाई करने के बाद, अनेकपुर गांव पहुंचे जहां दरवाजे पर सो रहे लालचंद गुप्ता व उनके पुत्र सुबास को उन्हीं के लाठी डंडे से पीटने के बाद कछवन बगीचा पहुंचे और दरवाजे पर सो रहे बृद्ध परमानंद दुबे (80) को पीटकर घायल कर दिया। फिर उत्तर का पूरा पहुंचे और सुखराज व सेचन की तीन बकरी उठाकर लाद लिया। इसके बाद अईलिया गांव पहुंचे जहां इमरान को मारने के बाद तीन हजार रु पये व मोबाइल छीनकर तराव गांव निकल लिए। वहां पहुंच कर राजेन्द्र राजभर को पीटकर मरणासन्न करने के बाद पत्नी व बच्चे को भी मारा व मोबाइल छीन लिए। इन घटनाओं के दौरान पुलिस सूचना मिलने पर बदमाशों का पीछा तो किया लेकिन बदमाश घटना को अंजाम देते हुए भागते रहे। बदमाश बजरंग नगर बाजार होते हुए सेनापुर की ओर भाग निकले। घायलों को परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोभी लाए जहां परमानन्द दुबे व राजेन्द्र की हालत गंभीर होने पर रेफर कर दिया। दो दिन पूर्व हरिहरपुर गांव से भी तीन बकरी चुरा ले गये थे।


Post a Comment

0 Comments