केएन सिंह
बदलापुर, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के संभलगंज लेदुका निवासी 65 वर्षीय लाल जी जायसवाल घर से दवा लेने की बात कहकर बदलापुर निकले थे लेकिन चार दिन बाद भी वापस नहीं लौटे तो परिजनों ने किसी अनहोनी की आशंका जाहिर करते हुए पुलिस को लिखित सूचित दिया है।
बताते हैं कि टाइफाइड स्नोफीलिया से पीड़ित लाल जी जायसवाल 14 दिसंबर को घर से बदलापुर दवा लेने की बात कहकर घर से निकले लेकिन चार दिनों बाद भी वापस नहीं लौटे तो परेशान परिजनों ने आयुर्वेदिक डा. द्वारका प्रसाद से इस बाबत संपर्क किया तो पता चला वहां दवा लेने गए ही नहीं थे। काफी खोजबीन करने के बाद भी जब वृद्ध पिता का पता नहीं चला तो पुत्र केसरी लाल ने इसकी लिखित सूचना बदलापुर पुलिस को दिया।
Tags
Jaunpur