सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर होगी सख्त कार्यवाही : DM Jaunpur


जौनपुर। DM Jaunpur दिनेश कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार द्वारा नागरिकता संशोधन अधीनियम 2019 के मद्देनजर जनपद में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए मदरसा अरबिया रियाजुल उलुम, गुरैनी, खेतासराय एवं बड़ी मस्जिद जौनपुर का भ्रमण किया तथा अधीनियम के बारें में विस्तृत जानकारी प्रदान की।





उन्होंने बताया कि इस अधीनियम से किसी का अहित नही होगा, इससे किसी की नागरिकता नही जायेगी। अधीनियम के विषय में किसी भी प्रकार के भ्रम अथवा अफवाह पर ध्यान न दे। जिलाधिकारी ने कहा कि विभिन्न संगठनों के साथ बैठक की जा रही है। जिलाधिकारी एंव पुलिस अधीक्षक ने डा. शकील के साथ पेश इमामशाही इर्दगाह मो0 जफर अहमद सिद्दीकी, पेश इमाम अटाला मस्जिद फारुख रब्बानी के आवास पर मुलाकात कर जिलें आपसी भाई-चारा एवं सौहार्द कायम रखने में सहयोग करने की अपील की। जिस पर सभी लोगों ने जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को आश्वस्त करते हुए कहा कि जनपद जौनपुर शान्ति प्रिय जिला है यहा पर किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नही होने दी जायेगी।
जिलाधिकारी ने बताया कि सम्पूर्ण जनपद में शान्ति समितियों की बैठक की जा रही है साथ ही सोशल मीडिया सेल द्वारा सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी की जा रही हैं सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्यवाही की जायेगी।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534