Adsense

Thank God! स्कूली वैन पलटी, बाल—बाल बच गये बच्चे


प्रदीप कुमार दुबे
मीरगंज, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र स्थित असवाँ गांव के पास मंगलवार को अपरान्ह दो बजे एक स्कूल वैन पलट जाने से अफरा—तफरी मच गई। संयोग अच्छा रहा कि वैन में तीन बच्चे ही बैठे थे। जिन्हें ग्रामीणों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया।





प्रयागराज जिले के जंघई में स्थित सेन्ट थॉमस पब्लिक कॉन्वेंट स्कूल की टाटा मैजिक वैन मंगलवार को घर छोड़ने के लिए स्कूल से निकली थी। जिसमें कई बच्चों को उनके घर छोड़ कर बाकी बचे बच्चों को उनके घर छोड़ने चालक जा रहा था। इसी बीच वह जैसे ही असवाँ गांव के पास पहुंचा था कि सामने से आ रहे साइकिल सवार को बचाने के प्रयास में वैन अनियंत्रित हो गया जिससे सड़क के किनारे बने गढ्ढो में वैन पलट गई। जिसकी जानकारी होते ही आस—पास के लोग जुट गए और किसी तरह अंदर बैठे बच्चों को बाहर निकाला जिसमें दो बच्चों को हल्की चोटें आई। घटना की जानकारी होते ही बच्चों के अभिभावक मौके पर पहुंच गए। लोगों को कहना रहा कि आये दिन एआरटीओ के अथक प्रयास के बावजूद विद्यालय में डग्गामार वाहनों द्वारा बच्चो को खुलेआम ढोया जा रहा है लेकिन जिम्मेदार लोगों द्वारा कोई ठोस कदम उठाए जाने से अभिभावकों में गहरा रोष व्याप्त हैं।


Post a Comment

0 Comments