आठ दुकानदारों से वसूला 44 हजार का जुर्माना
छापे की खबर के बाद धड़ाधड़ बंद हुई दुकानें
शाहगंज, जौनपुर। मंगलवार को अधिशासी अधिकारी दिनेश यादव ने टीम के साथ नगर के कलेक्टरगंज, गल्ला मंडी, घासमंडी, चुड़ी मोहल्ला में पालिथीन के उपयोग पर रोक के लिए लगभग एक दर्जन दुकानों पर छापा मारा। छापामारी के दौरान 20 किलो प्रतिबंधित पालिथीन बरामद कर दुकानदारों से 44 हजार रुपए का जुर्माना वसूला।
नगर में पालिथीन का उपयोग का रुक नहीं पा रहा है। अब प्रशासन ने रोक के लिए छापेमारी शुरू की है। मंगलवार को नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी दिनेश यादव पालिका कर्मियों की टीम के साथ नगर के कलेक्टरगंज में जा धमके। उन्होंने कई दुकानों पर छापेमारी की। इसके साथ ही घासमंडी, चुड़ी मोहल्ला, श्री राम पुर रोड आदि स्थानों छापेमारी करके 20 किलो प्रतिबंधित पालिथीन बरामद हुए कुल आठ दुकानदारों से 44 हजार रुपए का जुर्माना वसूला। ईओ की छापे की खबर मिलते ही दुकानदारों में हडकंप मच गया। दुकानें धड़ाधड़ बंद हो गई। देखना होगा कि प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद पालिथीन का उपयोग रुक पाता है या फिर सबकुछ उपयोग बदस्तूर चलता रहता है।
0 Comments