Adsense

देश में हर प्रतिष्ठित पद पर Jaunpur के नौजवान : DM Jaunpur


जौनपुर। नगर के मोहम्मद हसन कालेज में प्राचार्य डा. अब्दुल कादिर खां ने DM Jaunpur दिनेश कुमार सिंह एवं SP Jaunpur अशोक कुमार को बुके देकर स्वागत किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि जौनपुर अमन पसंद शहर है और इसी के नाम से जाना पहचाना जाता हैं जो पूरे भारत ही नहीं बल्कि विश्व में शिक्षा जगत की एक मिसाल के रूप में अपना नाम रोशन कर चुका है।





डीएम ने कहा कि हमें जौनपुर शहर को एक नई अमन की रोशनी का विकास अपने शहर से पूरे देश में देना चाहिए। आज के समय में देश में हर प्रतिष्ठित पद पर जौनपुर के नौजवान और अधिकारी मौजूद हैं जिनकी एक नई मिसाल देखने को मिलती है। इस कॉलेज के अनुशासन और संस्कार जौनपुर में ही नहीं बल्कि भारत के हर कोने में फ़ैलने चाहिए।





एसपी ने कहा संविधान को अपनाना हमारा कर्तव्य और हमारे देश भक्ति का प्रमाण को दर्शाता है आज के इस दौर में गलत संदेश के द्वारा जो भय फैलाया जा रहा है वह बिल्कुल निराधार है। हमें अपने देश की सुरक्षा खुद करनी होगी और हम अपने भारत के संविधान के साथ-साथ देश की भी रक्षा करने के लिए तत्पर हैं।






https://www.instagram.com/p/B6NrowYhkpY/




अंत में डीएम ने सभी बच्चों, प्रवक्ताओं एवं भारत के सभी नागरिकों को शपथ दिलाई कि हम भारत के नागरिक भारतीय संविधान को सर्वोच्च मानते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम भारत की अखंडता, संप्रभुता एवं सामाजिक समरसता को बनाए रखने के लिए निरंतर प्रयत्नशील एवं कर्तव्यनिष्ठ रहेंगे।





इस मौके पर अपर सिटी पुलिस अधीक्षक अमरजीत पांडेय, प्रधानाचार्य मो. नासिर खान, डा. जीवन यादव, मिथिलेश दुबे, डा. सुनील दत्त मिश्रा, डा. अजय विक्रम, प्रज्वलित यादव, डा. शाहिद अलीम, अनवर अल्वी, मो. जैश, गुलाब मौर्या, धर्मेंद्र यादव, अहमद अब्बास खान इत्यादि समस्त प्रवक्ता एवं छात्र-छात्राएँ मौजूद रहे।


Post a Comment

1 Comments

  1. cialis abdominal pain speaky https://ascialis.com/# - buy cialis online without prescription Bermerebib Interaction Norvasc Amoxicillin dafSpind Cialis LiceremyRirm viagra or cialis which is better

    ReplyDelete