विनय सिंह
चंदवक, जौनपुर। स्थानीय थाना के प्रभारी सहित आधा दर्जन पुलिसकर्मी एक महीने के अंदर से डेंगू (Dengue fever) के चपेट में है। प्रभारी तो स्वस्थ हो कार्यभार संभाल लिए लेकिन अन्य पुलिसकर्मी इलाज करा रहे हैं। पुलिस कर्मियों के डेंगू के चपेट में आने का कारण कहीं साफ-सफाई में लापरवाही तो नहीं है क्योंकि मेस व हेड मुहर्रिल आवास के समीप ही कूड़े का ढेर लगा हुआ है जो बीमारी का कारण हो सकता है।
बताते हैं कि स्थानीय थाना के पुलिसकर्मी एक महीने के अंदर एक-एककर आधा दर्जन लोग डेंगू के चपेट में आ गये। सबसे पहले एक कांस्टेबल आए। फिर प्रभारी निरीक्षक दिग्विजय सिंह। प्लेटलेट्स इतना डाउन हुआ कि प्रभारी निरीक्षक को बीएचयू में भर्ती होना पड़ा। अब वह स्वस्थ हो कार्यभार संभाल लिए है लेकिन इसी बीच डेंगू के चपेट में ड्राइवर श्याम लाल सिंह, कांस्टेबल गोबर्धन यादव, सूरज यादव, तेज प्रताप, अनिल निषाद, दिनेश निषाद आ गए। सभी का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चला। इतने लोगों के डेंगू के चपेट में आने के पीछे कहीं साफ-सफाई में लापरवाही तो नहीं है क्योंकि थाना परिसर में मेस व हेड मुहर्रिल के आवास के समीप ही कूड़े का ढेर लगा हुआ है। यदि समय रहते साफ-सफाई पर ध्यान नहीं दिया गया तो और भी लोग डेंगू की चपेट में आ सकते हैं।