Adsense

Primary Teachers' ने ज्ञापन के बहाने दिखायी अपनी ताकत


जौनपुर। 21 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन देने के लिए सुबह से ही प्राथमिक शिक्षकों (Primary Teachers') का जमावड़ा कलेक्ट्रेट परिसर में शुरू हो गया और 12 बजे तक पूरा कलेक्ट्रेट प्राथमिक शिक्षक/शिक्षिकाओं से भर गया जिसके बाद शिक्षकों ने जिलाध्यक्ष अमित सिंह के नेतृत्व में पैदल मार्च करते हुए अम्बेडकर तिराहा पर जिला मजिस्ट्रेट को मुख्यमंत्री के नाम पुरानी पेंशन बहाली, प्रेरणा ऐप के विरोध सहित 21 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा। इस दौरान कलेक्ट्रेट परिसर से अम्बेडकर तिराहे तक सड़क शिक्षकों के मांगों के नारों से गूंजता रहा।





जिलाध्यक्ष अमित सिंह ने बताया कि अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के तत्वावधान में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ पुरानी पेंशन बहाली एवं प्रेरणा ऐप के विरोध सहित शिक्षकों की 21 सूत्रीय मांगों को लेकर चरणबद्ध तरीके से आंदोलन चला रहा है जिसके प्रथम चरण में 28 नवंबर को जनपद के सभी खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालयों पर धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया था।






https://www.instagram.com/p/B6NsnSZhFNO/




दूसरे चरण में 15 दिसंबर को जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन आयोजित था लेकिन प्रदेश एक राष्ट्रीय स्तर के संवेदनशील मुद्दे को लेकर धारा 144 लागू है इसलिए धरने को निरस्त करते हुए सिर्फ अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन कार्यक्रम रखा गया। जिसके क्रम में आज जनपद के सभी ब्लाकों के पदाधिकारी और भारी संख्या में शिक्षक शिक्षिकाओं की उपस्थिति में जिला प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा गया और अगले चरण में 21 जनवरी को पूरे प्रदेश के शिक्षक लखनऊ में ऐतिहासिक धरना प्रदशर््ान करेंगे, इसके बाद 27 फरवरी को दिल्ली में देश भर के प्राथमिक शिक्षक जुटेंगे और अपनी 21 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन करेंगे फिर भी यदि केंद्र और प्रदेश सरकार ने हमारी मांगों को नहीं माना तो फिर आगे की रणनीति तैयार की जायेगी लेकिन हमारा संघर्ष तब तक जारी रहेगा जबतक हमारी मांगे पूरी नहीं हो जाती।





इस अवसर माध्यमिक शिक्षक संघ के जनपदीय अध्यक्ष सरोज कुमार सिंह, जिला मंत्री संजय सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष महिला मोर्चा अर्चना सिंह, रोहित यादव, सुधीर सिंह, शैलेंद्र सिंह, राजेश टोनी, अश्वनी सिंह, संतोष बघेल, उमेश यादव, सतीश सिंह, सुशील उपाध्याय, मनीष सोमवंशी, मंजू पांडेय, ममता श्रीवास्तव, मीरा रजक, प्रीति मौर्या, सीमा सिंह, डा. अखिलेश रामसिंह राव, राजीव रत्नम तिवारी, मृत्युंजय सिंह, अजय सिंह, सतीश पाठक, आलोक सिंह, धर्मेंद्र सिंह डोभी, सरोज सिंह, मुन्ना लाल यादव, भूपेश सिंह, दिवाकर चौहान, मनीष सिंह, स्वतंत्र कुमार, प्रदीप सिंह, विशाल सिंह, प्रदीप सूर्या, राजकुमार सिंह, डॉ. अनुज, नीतीश सिंह, राजीव मणि ओमकार, रोहित सिंह, राकेश सिंह, अकील रहमान, चन्द्रेश यादव, दशरथ राम, अखिलेश उपाध्याय, मनोज सिंह, सुनील प्रजापति, ध्रुव सिंह, सुषमा सिंह, रश्मि दुबे, सुरेंद्र प्रजापति, कृपानिधि, सतीश मौर्य, सिद्धार्थ सिंह, संजय राय, संतोष प्रजापति, धीरेंद्र यादव, निजामुद्दीन आदि शिक्षक उपस्थित रहे।


Post a Comment

0 Comments