Adsense

Food poisoning से ग्रामीण हुए कोल्ड डायरिया के शिकार, 35 लोगों का चल रहा उपचार


सुरेरी, जौनपुर। विकासखंड रामनगर के जुड़पुर गांव में बीते 13 दिसंबर को दयाशंकर गिरी के यहां त्रयोदशाह का कार्यक्रम था। इस कार्यक्रम में गांव सहित अगल-बगल के लगभग 20 गांवों के लोग व उनके सगे संबंधी सहित रिश्तेदार भी उक्त कार्यक्रम में आमंत्रित थे, सभी लोगों ने बीते 13 दिसंबर को आयोजित कार्यक्रम के दौरान भोजन किया। वहीं भोजन करने के कुछ घंटों पश्चात ही लोगों को उल्टी व दस्त (Food poisoning) होना शुरू हो गया।





उक्त समस्या से ग्रसित ग्रामीण पहले तो क्षेत्र के ही झोलाछाप डॉक्टरों के यहां उपचार कराएं लेकिन जब उन्हें आराम नहीं हुआ तो वे लोग निजी अस्पतालों में उपचार के लिए जाना शुरू कर दिये, लेकिन ग्रामीणों के स्वास्थ में सुधार नहीं हो रहा था। वहीं बुधवार को गांव के लगभग 35 लोगों का निजी अस्पताल में उपचार होने लगा, जिसमें गांव के ही शिवपूजन यादव, भीम सरोज, रोहित यादव, विकास गिरी, पूजा वनवासी, अनिल बनवासी, गोलू यादव सहित कई लोगों का उपचार चल रहा है। वहीं गांव के ही भोलू प्रजापति की स्थिति गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया हैं। निजी अस्पताल में उपचार कर रहे डॉक्टर ने बताया कि फूड प्वाइजिंग के कारण कोल्ड डायरिया की शिकायत है। इस संदर्भ में चिकित्सा प्रभारी रामनगर आलोक सिंह ने बताया कि मुझे ऐसे किसी बात की सूचना नहीं है।


Post a Comment

0 Comments