जलालपुर, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के हरीपुर के रकसवां तकिया राम गांव में एक दबंग पड़ोसी स्थगन आदेश के बाद भी जमीम पर न्यायालय के स्टे के बावजूद अवैध रुप से निर्माण कार्य करा रहा है। आरोप हैं कि जब पीड़ित स्थगन आदेश का पेपर लेकर थाने पर गया तो उसकी सुनवाई होने के बजाय उसे ही थाने से डांट कर भगा दिया गया। थक हारकर पीड़ित ने एसपी से शिकायत किया तो वहां से तत्काल कार्य रोकने तथा विपक्षी के ऊपर कार्रवाई करने का आश्वासन मिला लेकिन जमीन पर निर्माण कार्य अभी तक जारी है।
पीड़ित राज नारायण प्रजापति ने आरोप लगाते हुए बताया कि उसके जमीन पर पड़ोसियों की नियत पहले से ही खराब थी। वे लोग जबरन कब्जा करना चाह रहा थे। जमीन बचाने के लिए मैं न्यायालय गया और वहां से स्थगन आदेश ले आया लेकिन दबंग पड़ोसी कुछ अराजक तत्वों को लेकर जमीन पर अवैध रूप से निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। इस बात की शिकायत जब मैंने पुलिस को किया तो पुलिस मौका पर जाकर कार्य को रु कवा दिया लेकिन कुछ घंटों बाद पुन: निर्माण कार्य फिर शुरु हो गया। इसके बाद मैंने पुलिस को सूचना दिया मेरी कोई सुनवाई नहीं हुई। निर्माण कार्य का विरोध करने पर दबंगों ने बहू, बेटी, पत्नी, को मारपीट कर घायल कर दिया। दबंगों के डर से हम लोग अपना घर छोड़कर किसी तरह इधर-उधर रह रहे है।