खेतासराय, जौनपुर। तीन दिन पूर्व क्षेत्र के भुड़कुड़हां गावं से दवा लेने निकली विवाहिता को शुक्रवार की दोपहर खेतासराय पुलिस के एंटी रोमियो स्क्वाड ने प्रेमी युवक के साथ बरामद कर लिया।
बताते हैं कि 10 दिसम्बर को सुबह क्षेत्र के भुड़कुड़हां गावं की एक युवती घर से दवा लेने मानीकलां बाजार जाने की बात कहकर घर से निकली थी। युवती की माँ ने थाना में सूचना देते हुए गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही थी। शुक्रवार की दोपहर एंटी रोमियो स्टाफ गश्त कर रहा था तो सूचना मिली कि रेलवे स्टेशन खेतासराय पर एक प्रेमी युगल मौजूद है। पुलिस ने पुलिस पूछताछ की तो एक ने युवती अपना नाम व युवक ने अपना नाम हारिस निवासी भुड़कुड़हा बताया। पूछताछ में दोनों ने बताया कि वह बालिग है और अपनी मर्जी से गये थे। थानाध्यक्ष विजय प्रतााप सिंह ने बताया कि दोनों बालिग है और अपनी मर्जी से गए थे। दोनों के परिजनों को बुलाकर उनके सुपुर्द कर दिया गया है।