जौनपुर। हौसलाबुलंद चोरों ने रविवार की रात में एक ट्रांसफार्मर से तेल और उसमें लगे बहुत सारे सामानों पर हाथ साफ कर दिया जबकि उस ट्रांसफार्मर से कटघरा कर्बला क्षेत्र में बिजली आपूर्ति हो रही थी।
बताते हैं कि शहर कोतवाली क्षेत्र के कटघरा कर्बला क्षेत्र में लगे ट्रांसफार्मर को रात में शायद कुछ देर की आपूर्ति ठप होने के बाद चोरों ने ट्रांसफार्मर से तेल और कुछ कीमती सामनों पर हाथ साफ कर दिया। सुबह जब स्थानीय लोगों ने देखा तो उनके होश उड़ गये। ठंड में जहां शाम ढलते ही सड़कों पर सन्नाटा पसर जा रहा है वहीं चोर बड़े आराम से इस तरह की चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।