अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी में जौनपुर के दो प्रोफेसरों को मिला सम्मान


हरकोर्ट बटलर टेक्निकल यूनिवर्सिटी कानपुर में आयोजित था दो दिवसीय सेमिनार





जौनपुर। कानपुर में 22, 23 दिसंबर को आयोजित अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी में पर्यावरण एवं समाज विषयक विषय पर टीडी कॉलेज जौनपुर के प्राणि विज्ञान के उपआचार्य डॉ. देवब्रत मिश्रा ने कृषि, जैव विविधता एवं पर्यावरण की सामाजिक आर्थिक चुनौतियों के संदर्भ में पर्यावरण के बचाव में समाज, कानून एवं वैज्ञानिक दृष्टिकोण के महत्व पर अपना विचार प्रस्तुत किये।





संगोष्ठी में डॉ. मिश्रा रिसोर्स पर्सन के रूप में आमंत्रित थे। इस अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में डॉ. मिश्र को उनके उत्कृष्ट शोध पत्र पर आईटीएस कानपुर, एबीआरएफ इंडिया, एवं डिपार्टमेंट ऑफ बॉयोटेक्नोलॉजी भारत सरकार के संयुक्त तत्वावधान में प्रतिष्ठित गेसा नईदिल्ली ने फेलोशिप से उत्तर प्रदेश सरकार के जेल व लोक प्रबंधन मंत्री जय सिंह, एचबीटीयू के कुलपति प्रोफेसर नरेंद्र बहादुर सिंह, डॉ. मेनका वर्मा द्वारा सम्मानित किया गया। इसके पूर्व में भी डॉ. मिश्र को प्राणि विज्ञान में नवाचार एवं शोध के लिए राष्ट्रीय स्तर पर कई बार पुरस्कृत किया जा चुका है। डॉ. मिश्र के लगभग 50 शोध पत्र राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय शोध पत्रिकाओं में छप चुके है।





वहीं राजा श्री कृष्ण दत्त महाविद्यालय के असि. प्रोफेसर डॉ. मनोज वत्स ने इस संगोष्ठी में रिसोर्स पर्सन के रूप में पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए भारत सरकार के द्वारा बनाये गए कानून एवं प्रत्येक नागरिक द्वारा पर्यावरण को कैसे संरक्षित किया जा सकता हैं, विषय पर अपना शोध पत्र प्रस्तुत किया।





डॉ देवब्रत मिश्र को सम्मानित करते मंत्री  एवम अन्य
डॉ देवब्रत मिश्र को सम्मानित करते मंत्री एवम अन्य




डॉ. वत्स ने अपने शोध पत्र में इस बात पर विशेष जोर दिए कि पर्यावरण, जैव विविधता, कृषि को उन्नति करके कैसे सामाजिक आर्थिकता बढ़ाई जा सकती हैं। डॉ. मनोज वत्स को उत्कृष्ट शोध के लिए इन्नोवेटिव एजुकेशनिस्ट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। डॉ. वत्स को पर्यावरण एवं सामाजिक समरसता के लिए इसके पूर्व में भी राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया जा चुका है। डॉ. वत्स के लगभग दो दर्जन से अधिक शोध पत्र प्रकाशित हो चुके है।






https://www.instagram.com/p/B6dOh0jlbdN/

Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534