सुरेरी, जौनपुर। रामपुर विकासखंड के ग्राम सभा पचुरखी के किसान शीतला प्रसाद सिंह को एक हेक्टेयर में 90 कुंतल गेहूं बीज उत्पादन कर प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल किया है। समस्त देख-रेख कृषि विभाग विषय वास्तु विशेषज्ञ (तकनीकी सहायक) जयप्रकाश गुप्ता द्वारा किया जा रहा था।
शीतला प्रसाद ने 18/19 में 10 गूणे 5 वर्ग मीटर में क्रॉप कटिंग में 45 किलो बीज पैदा हुआ था जो प्रति हेक्टेयर 90 कुंटल प्राप्त हुआ। शीतला प्रसाद सिंह पहले से अच्छे किसान है। सन् 2016 से कृषि विभाग गाइड लाइन के अनुसार खेती कर कंपोस्ट खाद ढेचा का प्रयोग करके अच्छे किसान के बने। बीते दिनों आयोजित किसान दिवस पर मुख्यमंत्री ने शीतला प्रसाद को सम्मानित किया जिससे न सिर्फ प्रदेश में जौनपुर का नाम रोशन हुआ। साथ ही उनके गांव में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। उनके यहां लोगों द्वारा बधाईयों का तांता लगा हुआ है।