Adsense

रेडियोथेरेपी से Cancer को जड़ से समाप्त किया जा सकता हैः डा. रूसी भल्ला


पूविवि में एक दिवसीय आरोग रक्षक प्रशिक्षण एवं कार्यशाला सम्पन्न, विशेषज्ञों ने दी जानकारी
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के संगोष्ठी भवन में सेवा भारती एवं अकिंचन फाउण्डेशन के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय आरोग रक्षक प्रशिक्षण एवं कार्यशाला आयोजित किया गया। कार्यशाला में विशेष रूप से जिले के 500 प्रतिभागी विभिन्न गांवों से प्रतिभाग किये। यह प्रशिक्षण विशेष रूप से दलित, वंचित, उपेक्षित लोगों के लिये किया गया जहां उनको प्राथमिक चिकित्सा के बारे में बताया गया।





इस मौके पर इंदौर के मेदांता अस्पताल के कार्डियोलाजी विभाग के अध्यक्ष डा. भारत रावत एमडी, डीएम हृदय रोग से कैसे बचा जाय, उसका क्या उपचार है, क्या खान-पान हैं, पर विशेष चर्चा किया। इसी क्रम में मुम्बई से आये डा. रूसी भल्ला लेजर कैंसर (Cancer) कीट के बारे में बताया। साथ ही कहा कि बिना आपरेशन एवं रेडियोथेरेपी से कैंसर को जड़ से समाप्त किया जा सकता है। इसके बाद दिल्ली के आयुर्वेद कैंसर संस्थान के डायरेक्टर मुकुन्द बानी ने आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति से कैंसर, शूगर सहित अन्य बीमारियों के बारे में बताया।





Jaunpur बिना आपरेशन एवं रेडियोथेरेपी से कैंसर को जड़ से समाप्त किया जा सकता हैः डा. रूसी भल्ला (2)




होम्योपैथिक चिकित्सा क्षेत्र से आये डा. आशीष जायसवाल जो भारत सरकार में पार्लियामेंट में सीएमओ तथा होम्योपैथी पद्धति से उत्तर प्रदेश के पहले पीएचडी हैं, ने होम्योपैथी किस तरह काम करती है, उसके बारे में बताया। समाजसेवी कमलेश सिंह ने कहा कि बिना दवा के किसी भी बीमारी जैसे शूगर, हार्ट, बवासीर सहित अन्य असाध्य बीमारियों को नेचरो पद्धति से ठीक किया जा सकता है। जबलपुर से आये प्रो. गोविन्द प्रसाद पाटिल ने चेचक, मलेरिया, डेंगू, चिकन गुनिया को कैसे होम्योपैथी दवाओं से बचाया जा सकता है, के बारे में विस्तृत व्याख्यान दिया।





प्रो. शिव नारायण जाना डीआर सूद होम्योपैथिक मेडिकल कालेज नई दिल्ली ने होम्योपैथिक दवा को कैसे, कितना, किस पावर में दिया जाना उचित रहेगा, के बारे में जानकारी दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ काशी प्रांत के परमेश्वर एवं विशिष्ट अतिथि सूरत की प्रख्यात समाजसेवी तथा श्रीराम मन्दिर निर्माण जन्मभूमि न्यास अयोध्या की राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती प्रतिभा जयेश ठाकुर हीं।





मुख्य एवं विशिष्ट अतिथि सहित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये काशी प्रान्त के सह प्रान्त कार्यवाह सोहन लाल ने समाज में लोगों को सफाई करने के साथ गरीब-असहाय की सेवा करने के लिये प्रेरित किया। कार्यक्रम में मार्गदर्शक के रूप में विभाग प्रचारक संतोष जी एवं नन्द लाल जी रहे। कार्यक्रम संयोजक डा. संजय पाण्डेय रहे। कार्यक्रम में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले अकिंचन फाउण्डेशन के अध्यक्ष एवं सेवा भारती के जिला उपाध्यक्ष डा. अमरनाथ पाण्डेय सर्व व्यवस्था प्रमुख रहे।





इस अवसर पर डा. संध्या सिंह, डा. अविनाश पाथर्डीकर, डा. आलोक दास, डा. विवेक सिंह, डा. विवेक पाण्डेय, डा. रेनू पाण्डेय, संजय श्रीवास्तव, कमलेश सिंह, श्रीप्रकाश सिंह, राजेश गुप्ता, सुनीता बहन, रविशंकर सिंह, गणेश साहू, शिवकुमार तिवारी, मछलीशहर के जिला प्रचारक कमलेश जी, डा. ब्रह्मदेव पाण्डेय, डा. सत्येन्द्र सिंह, डा. प्रदीप श्रीवास्तव, डा. अक्षय स्वामी, गोविन्द मिश्रा सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डा. शैलेश सिंह ने किया। अन्त में डा. अमरनाथ पाण्डेय ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।


Post a Comment

0 Comments