CB Studios व Real Films द्वारा “यू.पी. पुलिस तैनात है” Audio, Video Song का हुआ विमोचन


जौनपुर। नगर के होटल रघुवंशी में आयोजित CB Studios व Real Films द्वारा “यू.पी. पुलिस तैनात है” Audio, Video Song का विमोचन हुआ।





इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि एसपी अशोक कुमार ने कहा कि जौनपुर एवं यूपी पुलिस हमेशा जनता की सेवा में दिन रात काम करती है। स्वराम शर्मा (Swaram Sharma) व उनकी टीम को बधाई देते हुए कहा कि समाज के ये बच्चे समाज व पुलिस के हित में जो डॉक्युमेंट्री बनाए है मैं उसकी सराहना करता हूँ।





वहीं CB Studios के डायरेक्टर स्वराम शर्मा (Swaram Sharma) ने बताया कि “यू पी पुलिस सॉंग” के माध्यम से पुलिस की सेवाओं को हमारी टीम द्वारा जनता तक पहुंचाने का प्रयास किया गया है और आगे भी करते रहेंगे। इस इवेंट का संचालन Zara Events के सलमान शेख़ द्वारा किया गया।





इस मौक़े पर समाजसेवी अमित गुप्ता, सोमेश्वर केसरवानी, प्रिंस सिंह, अभिनेत्री मेघना भट्टाचार्या, धनेश्वर ओझा, सुमित साहू, फ़रहान जिलानी, सूरज सेठ, सौरभ साहू, शिवम् शर्मा व आदि लोग उपस्थित रहे।






https://youtu.be/GswCwbQUdMo

Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534