Adsense

पूर्वांचल विश्वविद्यालय में हुई इंपैनल्ड ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट (ETI) की स्थापना


जौनपुर। भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना विभाग में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारियों के प्रशिक्षण के लिए इंपैनल्ड ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट (ETI) की स्थापना की गई है। जिसके माध्यम से पूरे प्रदेश के समस्त विश्वविद्यालयों के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारियों का 07 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किए जाएंगे। अभी तक दो प्रशिक्षण कार्यक्रम 17 जनवरी से 23 जनवरी 2020 तथा 11 फरवरी से 17 फरवरी 2020 तय गए हैं। यह वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना विभाग के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है।





इस उपलब्धि पर वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. राजाराम यादव ने प्रसन्नता व्यक्त की है। प्रो. डॉ. राजाराम यादव ने कहा कि प्रशिक्षित होकर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना की गतिविधियों का संचालन प्रभावी तरीके से कर सकेंगे। इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव सुजीत कुमार जायसवाल, वित्त अधिकारी एमके सिंह एवं परीक्षा नियंत्रक वीएन सिंह ने भी प्रसन्नता व्यक्त की है। प्रशिक्षण से संबंधित समस्त जानकारी एवं रजिस्ट्रेशन फॉर्म विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर एनएसएस पोर्टल पर उपलब्ध है, जिसे 10 जनवरी 2020 तक प्रथम प्रशिक्षण के लिए एवं 4 फरवरी 2020 तक द्वितीय प्रशिक्षण के लिए जमा किया जा सकता है।


Post a Comment

0 Comments