बैंक में लोगों को हेलमेट लगाकर एवं मुह बांधकर प्रवेश न करने दें। सभी बैंकों में असलहों के साथ सुरक्षा गार्ड रखें जाना सुनिश्चित करें, जो बैंक ऐसा करने में असमर्थ है वे लिखित में दें। एसपी ने कहा कि बैंक मित्र अपने पास अधिक नकद न रखें। ग्राहक सेवा केन्द्र (वक्रागीं केन्द्र) आबादी वाले क्षेत्रों में ही खोले जाने का निर्देश बैंक अधिकारियों को दिया।
जौनपुर। DM Jaunpur दिनेश कुमार सिंह एवं एसपी अशोक कुमार तृतीय ने मंगलवार देर सायं कलेक्ट्रेट सभाागार में बैंक अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में डीएम ने कहा कि सभी बैंकों में ऐसे सीसीटीवी लगायंे जाये जो तीनों तरफ कवर करें। बैंक में लोगों को हेलमेट लगाकर एवं मुह बांधकर प्रवेश न करने दें। सभी बैंकांे में असलहों के साथ सुरक्षा गार्ड रखें जाना सुनिश्चित करें, जो बैंक ऐसा करने में असमर्थ है वे लिखित में दें।
एसपी ने कहा कि बैंक मित्र अपने पास अधिक नकद न रखें। ग्राहक सेवा केन्द्र (वक्रागीं केन्द्र) आबादी वाले क्षेत्रों में ही खोले जाने का निर्देश बैंक अधिकारियों को दिया। इस अवसर पर एलडीएम, अपर जिलाधिकारी वि. एवं राजस्व रामप्रकाश, एसडीएम सदर सत्यप्रकाश, अपर पुलिस अधीक्षक देहात संजय राय सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहें।