अलाव वाले स्थान के आस-पास के कम से कम दो लोगों को जो उन अलाव की जिम्मेदारी ले सकें उनके नाम और मोबाइल नंबर की सूचना मुख्य राजस्व अधिकारी/अलाव प्रभारी को भेजना सुनिश्चित करें। साथ ही साथ रैन बसेरा भी बनाए जाय जिसमें सभी व्यवस्थाएं जैसे गद्दे, कंबल, रजाई, पानी की व्यवस्था, शौचालय का इंतजाम, रोशनी की व्यवस्था, मनोरंजन के लिए टीवी की व्यवस्था व अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाए तथा सभी अधिकारी सुनिश्चित करें कि जो लोग इधर-उधर फुटपाथ पर सो रहे हो उन से अनुरोध कर उनको रैन बसेरों में भेजा जाए।
जौनपुर। DM Jaunpur ने सभी उपजिलाधिकारी को निर्देशित किया कि उनके क्षेत्र में आने वाली नगर पालिका परिषद, नगर पंचायतों में अलाव के स्थान चिन्हित करें और उन स्थानों पर प्रत्येक दशा में प्रतिदिन अलाव जलाए जाएं तथा उनका आकस्मिक निरीक्षण भी एसडीएम और अधिशासी अधिकारी करें। अलाव वाले स्थान के आस-पास के कम से कम दो लोगों को जो उन अलाव की जिम्मेदारी ले सकें उनके नाम और मोबाइल नंबर की सूचना मुख्य राजस्व अधिकारी/अलाव प्रभारी को भेजना सुनिश्चित करें।
साथ ही साथ रैन बसेरा भी बनाए जाय जिसमें सभी व्यवस्थाएं जैसे गद्दे, कंबल, रजाई, पानी की व्यवस्था, शौचालय का इंतजाम, रोशनी की व्यवस्था, मनोरंजन के लिए टीवी की व्यवस्था व अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाए तथा सभी अधिकारी सुनिश्चित करें कि जो लोग इधर-उधर फुटपाथ पर सो रहे हो उन से अनुरोध कर उनको रैन बसेरों में भेजा जाए। रैन बसेरों की की व्यवस्था प्रत्येक दशा में 12 दिसम्बर तक पूर्ण हो जाए।
नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत के अतिरिक्त भी कुछ कस्बे हैं उन कस्बों में भी महत्वपूर्ण स्थानों पर अलाव जलाने के लिए एसडीएम और तहसीलदार जिम्मेदार होंगे। इसके लिए सभी तहसीलों को 50 हजार रुपये उपलब्ध करा दिए गए हैं। सभी एसडीएम, तहसीलदार वहां भी स्थानों को चिन्हित करने तथा वहां पर भी अलाव जलवाना सुनिश्चित करें। प्रत्येक अलाव के लिए एक कर्मचारी और कम से कम अलाव के पास रहने वाले दो व्यक्तियों की नोडल टीम बना दें जो वहां पर अलाव के लिए जिम्मेदार हो, यह भी तय कर लें कि कौन प्रतिदिन वहां पर लकड़ी पहुंचाएगा और अलाव जलाएगा।