मेहनत हमेशा सफलता तक ले जाती है : डा. अब्दुल कादिर


 डायट बनाम मो. हसन पीजी कालेज बीटीसी की बालिका वर्ग की प्रतिभाग करते हुए पहले राउंड के मैच में मो. हसन ने 25-24 के अंतर से पराजित किया दूसरे राउंड में डायट को 25-13 के अंतर से अपना स्कोर बनाकर बालीबाल की प्रतियोगिता में मो. हसन कॉलेज बीटीसी की टीम विजेता घोषित हुई। अनेक एथलेटिक्स गेम में मो. हसन की टीम से 100 मीटर में विकास यादव का द्वितीय स्थान मिला। बालक वर्ग के विकास यादव ने लंबी कूद में प्रथम स्थान हासिल किया। 





जौनपुर। इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम सिद्दीकपुर में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान जौनपुर के द्वारा आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता हुई जिसमें जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) की चयनित टीम एवं मो. हसन पीजी कालेज बीटीसी, आध्या प्रसाद शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान, मालती सिंह शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान, उमानाथ सिंह शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान, ललिता टीचर्स ट्रेनिंग प्रशिक्षण संस्थान की टीमें प्रतिभाग की।





इस प्रतियोगिता में 100, 200, 800, 3000, 5000 वर्ग मीटर रेस, भाला फेंक, गोला फेंक, खो-खो, उंची कूद, लम्बी कूद, बालीबाल इत्यादि प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमंे मो. हसन पीजी कालेज बीटीसी जौनपुर की टीम ने प्रतिभाग करते हुए बालिका वर्ग के बालीबाल प्रतियोगिता का आयोजित हुई जिसमें डायट बनाम मो. हसन पीजी कालेज बीटीसी की बालिका वर्ग की प्रतिभाग करते हुए पहले राउंड के मैच में मो. हसन ने 25-24 के अंतर से पराजित किया दूसरे राउंड में डायट को 25-13 के अंतर से अपना स्कोर बनाकर बालीबाल की प्रतियोगिता में मो. हसन कॉलेज बीटीसी की टीम विजेता घोषित हुई।





अनेक एथलेटिक्स गेम में मो. हसन की टीम से 100 मीटर में विकास यादव का द्वितीय स्थान मिला। बालक वर्ग के विकास यादव ने लंबी कूद में प्रथम स्थान हासिल किया। बलिका वर्ग में श्रेया सिंह ने लंबीकूद में अपना द्वितीय स्थान हासिल किया। इसी क्रम में बालक वर्ग 800 मीटर की दौड़ में रोहित कुमार ने प्रथम स्थान हासिल किया। आठ सौ मीटर वाली बालिका वर्ग की रेस में सपना यादव ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग ऊंचीकूद में करन मौर्य ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर कॉलेज का नाम रोशन किया। 5000 की वर्ग मीटर की रेस में सनी अग्रहरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।





कॉलेज की जीत की खबर मिलने के बाद मो. हसन पीजी कॉलेज के प्राचार्य डा. अब्दुल कादिर खान ने बच्चों की प्रशंसा की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की। अपने बातों में कहा कि समाज में हमेशा जीत के रास्ते की तरफ और सच के रास्ते की तरफ चलना चाहिए। हम किसी भी परेशानी को कठिन ना समझते हुए अपने हर सफलता में के शिखर पर पहुंच सकते हैं। मो. हसन बीटीसी कालेज के सभी खेलकूद की प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले बच्चों को बधाई भी दी। इस मौके पर डा. जीवन यादव, डा. गुलाब मौर्य, अहमद अब्बास खान, शाश्वत मिश्रा एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534